BJP प्रदेश अध्यक्ष को धमकी देने वाला नरेश मीणा का समर्थक! पुलिस जोड़ रही कड़ी, मुगलों को लेकर भी बोले राठौड़
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2537039

BJP प्रदेश अध्यक्ष को धमकी देने वाला नरेश मीणा का समर्थक! पुलिस जोड़ रही कड़ी, मुगलों को लेकर भी बोले राठौड़

Rajasthan News: BJP प्रदेश अध्यक्ष को धमकी देने वाला नरेश मीणा का समर्थक बताया जा रहा है. पुलिस मामले को लेकर कड़ी जोड़ रही है. वहीं मुगलों को लेकर मदन राठौड़ ने बड़ा बयान दिया है.

naresh meena and madan rathore

Rajasthan Politics: BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ को धमकी देने वाला आरोपी देवली उनियारा निर्दलीय प्रत्याशी रहे नरेश मीणा का समर्थक बताया जा रहा है. राठौड़ ने कहा कि IG और SP बता रहे हैं कि आरोपी नरेश मीणा से कनेक्ट है, लेकिन पता नहीं क्या बात है?

BJP प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ आज (शुक्रवार) सुबह नई दिल्ली में सरकारी आवास पर थे. तब एक शख्स ने मोबाइल फोन पर गाली गलौच कर उन्हें गोली मारने की धमकी दी. इसके बाद दिल्ली और राजस्थान पुलिस को सूचना दी गई.

बाद में मोबाइल लोकेशन के आधार पर गंगानगर के अनूपगढ़ से आरोपी को पकड़ लिया गया. राठौड़ ने कहा कि आरोपी ने नरेश मीणा के बारे में जरूर कहा था. IG, सीएम सिक्योरिटी गौरव श्रीवास्तव ने भी बताया कि आरोपी नरेश मीणा से कनेक्ट है. वहीं गंगानगर के SP मौर्या ने भी कहा था कि आरोपी नरेश मीणा के बारे में बोल रहा है. हालांकि पता नहीं क्या बात है.

राठौड़ ने कहा कि नरेश मीणा वाले मामले में मैने कोई ऐसी बात नहीं बोली सबको पता है. नरेश मीणा ने जो कुछ किया गलत था. समाज में जो घटित होता है उस पर रिएक्शन तो देना होता है, समाज सुधार करना है. ऐसे में हमें बोलना ही पड़ेगा.

मदन राठौड़ ने नरेश मीणा को चुनाव में फंडिंग PCC अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा सवाल पर कहा कि नरेश मीणा डोटासरा से बात करके गए तो यह उनकी प्लानिंग है. नरेश मीणा ने बात उनसे की और फंडिंग हम देंगे, इतने बेवकूफ हम नहीं है.

सुरक्षा पर्याप्त, बढ़ाने की जरूरत नहीं - राठौड़

इस घटनाक्रम के बाद सुरक्षा बढ़ाने को लेकर मदन राठौड़ ने इनकार किया. उन्होंने कहा कि इस तरह की कोई जरूरत नहीं है. सरकार ने सांसद होने के नाते एक पीएसओ दे रखा है. सब ठीक चल रहा है. 

कांग्रेस नेता जहां हारते हैं, वहां EVM पर ठीकरा फोड़ते हैं

पूर्व CM अशोक गहलोत के महाराष्ट्र चुनाव में EVM पर सवाल उठाने की बात पर राठौड़ ने कहा,'' जहां वो (कांग्रेस)जीतते हैं वहां तो अपनी भुजाएं फड़काते हैं , जहां हारते हैं EVM पर ठीकरा फोड़ देते हैं. मैं सोचता हूं झेंप मिटाने से ज्यादा कुछ नहीं है. सभी मोर्चों पर हारते जा रहे हैं इसलिए ऐसी बात करते हैं.

EVM वाला मसला होता तो कश्मीर में हमारी सरकार कैसे नहीं बनती. चुनाव आयोग निष्पक्ष है आयोग अपना काम कर रहा है.''

मुगलों ने मंदिरों को लूटा, इतिहास साक्षी 

ख्वाजा साहब की दरगाह के शिव मंदिर होने के दावे पर राठौड़ ने कहा कि कोर्ट में विचाराधीन मामले में प्रतिक्रिया देना ठीक नहीं है. दूसरी बात सही है कि इतिहास साक्षी है मुगल हिंदुस्तान में आए कई मंदिरों को लूटा, मूर्तियों को तोड़ा, कोर्ट ने समीक्षा करने के बाद कुछ मंदिर सौंपे भी है. यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है टिप्पणी नहीं कर सकता.

कांग्रेस को अक्ल आ गई

प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में अन्नकूट के सवाल पर राठौड़ ने कहा कि अब कांग्रेस समझ गई, कांग्रेस में अब अक्ल आई है, वो मंदिर जाने लगे हैं जनेउऊ पहनने लगे हैं.

Trending news