अवैध ढाबे पर नॉनवेज के साथ परोसी जा रही थी शराब, मौके पर पुलिस पहुंची और...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1104516

अवैध ढाबे पर नॉनवेज के साथ परोसी जा रही थी शराब, मौके पर पुलिस पहुंची और...

थाना प्रभारी और जाब्ते ने सुरेंद्र सिंह को जीप में बैठा लिया, जबकि राजू मौके से भाग गया. पुलिस सुरेंद्र को लेकर आसींद थाने पहुंची.

 अवैध ढाबे पर नॉनवेज के साथ परोसी जा रही थी शराब, मौके पर पुलिस पहुंची और...

Asind: भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम अवैध ढाबे पर शराब और नॉनवेज परोसने की शिकायत पर चेकिंग के लिए पहुंची थाने की टीम के साथ मारपीट हुई. साथ ही पथराव भी किया गया. इस मामले में ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया गया है जबकि उसका बेटा अब भी फरार बताया जा रहा है. पुलिस लगातार उसकी तलाश में दबिश दे रही है.

जांच अधिकारी बदनोर थाना प्रभारी विनोद मीणा ने बताया कि दलित की बिंदौली के विरोध की घटनाओं को देखते हुए रविवार को आसींद थाना प्रभारी हरीश सांखला ने ग्रामीणों के साथ दौलतगढ़, लाछूड़ा और रतनपुरा में मीटिंग की. इसके बाद शाम करीब साढ़े सात बजे थाना प्रभारी सांखला, दौलतगढ़ चौकी प्रभारी दीवान शिवराज, कांस्टेबल नीलेश और गणपत के साथ आसींद के लिए रवाना हुए. इस दौरान लाछूड़ा में थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिली कि सुरेंद्र सिंह राजपूत तिलोली-लाछूड़ा कच्चे मार्ग पर करीब 200 मीटर अंदर नवदुर्गा नाम से खेत के बीच छोटा ढाबा लगाता है.

ये भी पढ़ें-  महिला के साथ गैंगरेप में बाहुबली और ऊंची पहुंच वाले लोग शामिल - AIDWA

सूचना पर वह जाब्ता समेत ढाबा चेक करने गये. जहां ढाबा चेक किया तो वहां एक डी फ्रीज, खाली शराब की बोतल, पानी की बोतलें, नमकीन पाउच, मीट और अंडे मिले. मौके पर मिले राजू उर्फ राजेंद्र सिंह से इस संबंध में पूछताछ की तो वह बदसलुकी करने लगा. इस बीच, खेत से निकल कर राजू सिंह का पिता सुरेंद्र सिंह उर्फ सुरजीत सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी लाछूड़ा शराब के नशे में वहां आ गया.

दोनों ने दीवान शिवराज व सिपाही नीलेश का मफलर पकड़ कर अभद्र भाषा का प्रयोग किया और मारपीट करना शुरू कर दिया. यह देखकर थाना प्रभारी सांखला बीच-बचाव करने गए. पुलिस ने सुरेंद्र को गाड़ी में बैठाने का प्रयास किया, तभी इन्होंने पत्थर फैंकना शुरू कर दिया. जिससे सरकारी जीप की बैक लाइट का शीशा भी टूट गया.

एक आरोपी ने सिपाही नीलेश को खींचा तो वह नीचे गिर गया. दीवान शिवराज बचाव में आये तो इन लोगों ने सिपाही और दीवान से फिर से मारपीट कर दी. इसी दौरान थाना प्रभारी और जाब्ते ने सुरेंद्र सिंह को जीप में बैठा लिया, जबकि राजू मौके से भाग गया. पुलिस सुरेंद्र को लेकर आसींद थाने पहुंची.

देर रात पुलिस ने राजकार्य में बाधा उत्पन्न कर सरकारी संपत्ती को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया है. मामले की अग्रिम जांच बदनौर थाना प्रभारी विनोद मीणा को सौंपी गई. बदनौर पुलिस ने बताया कि तफ्तीश के बाद आरोपी सुरेंद्र सिंह राजपूत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसका बेटा राजेंद्र उर्फ राजू अभी भी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.

Report- Mohammad Khan

Trending news