अजमेर में शिक्षकों ने तबादलों से रोक हटाने को लेकर मसूदा उपखंड अधिकारी डॉ. संजू मीणा को बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला शाखा को ज्ञापन सौंपा.
Trending Photos
Ajmer: शिक्षकों ने तबादलों से रोक हटाने को लेकर मसूदा उपखंड अधिकारी डॉ. संजू मीणा को बुधवार को राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिला शाखा को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा शिक्षा विभाग सहित समस्त विभागों में स्थानांतरण पर प्रतिबंध हटा हुआ है, इससे पूर्व गत वर्षों में भी अध्यापक संघ से स्थानांतरण के इच्छुक शिक्षकों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे. परंतु यह कार्रवाई एक छलावा ही साबित हुई. शिक्षकों को भारी निराशा का सामना करना पड़ा.
वर्ष 2022 में स्थानांतरण से प्रतिबंध हटने पर वर्षों से प्रतीक्षा कर रहे अध्यापक को अपने गृह क्षेत्र में स्थानांतरण करने की आस जगी थी, पर शिक्षा मंत्री ने चरणबद्ध तरीके से पहले अंतर जिला तत्पश्चात और अनंत की आड़ लेकर तबादला करने से मना कर संपूर्ण अध्यापकों की आशाओं पर कुठाराघात किया. ज्ञापन में कहा कि सरकार जल्द ही शिक्षकों के तबादले करें. जिससे कि वे अपने गृह जिले में जाकर अपनी सेवाएं दे सके.
ये भी पढ़ें- Rajasthan High Court LDC Recruitment 2022: राजस्थान हाईकोर्ट LDC भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, 2756 पदों पर होगी ये भर्ती
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिये यहां क्लिक करें