3 साल के बच्चे की तलाश में खंगाल रहे हैं कुंए, जंगल और पहाडियां
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1071745

3 साल के बच्चे की तलाश में खंगाल रहे हैं कुंए, जंगल और पहाडियां

नसीराबाद उपखंड के देवपुरा गांव में दिनदहाड़े तीन वर्षीय बच्चा घर के बाहर से लापता हो जाने पर पुलिस सहित कई विभाग और ग्रामवासी कुएं, तालाब, जंगल और पहाड़ी को खंगालते हुए सघन तलाशी अभियान में जुटे हुए है, लेकिन फिलहाल तलाशी अभियान के प्रत्येक व्यक्ति के हाथ खाली है.  नसीराबाद उपखंड के

3 साल के बच्चे की तलाश में खंगाल रहे हैं कुंए, जंगल और पहाडियां

Ajmer: नसीराबाद उपखंड के देवपुरा गांव में दिनदहाड़े तीन वर्षीय बच्चा घर के बाहर से लापता हो जाने पर पुलिस सहित कई विभाग और ग्रामवासी कुएं, तालाब, जंगल और पहाड़ी को खंगालते हुए सघन तलाशी अभियान में जुटे हुए है, लेकिन फिलहाल तलाशी अभियान के प्रत्येक व्यक्ति के हाथ खाली है. 

नसीराबाद उपखंड के देवपुरा गांव से 3 साल का बच्चा 13 जनवरी की सुबह लगभग दस बजे घर के बाहर से अचानक गायब हो गया. जिसकी ग्रामवासियों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिलने पर पुलिस को गुमशुदगी दी. गुमशुदगी में आशंका व्यक्त की कि कोई व्यक्ति उस बच्चे को उठाकर ले जा सकता है. इस गुमशुदगी को जिला पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने गंभीरता से लेते हुए हर संभव बच्चे की तलाश करने के निर्देश दिए. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के साथ देवपुरा गांव पहुंच गए और बच्चे के लापता होने के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए सघन तलाशी अभियान शुरू किया. 

3 दिन तक कड़ी मशक्कत के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं लगा है. इस लापता बच्चे का सुराग लगाने के लिए डॉग स्क्वायड की मदद भी ली गई है और एसडीआरएफ टीम को भी देवपुरा बुलवाकर कुंओं को खंगाला गया, लेकिन उस बच्चे का फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है. 

फेरी लगाने वालों पर भी आशंका
देवपुरा गांव निवासी रमेश गुर्जर ने सदर पुलिस थाना को रिपोर्ट में बताया कि सुबह लगभग 10 बजे उसका तीन वर्षीय भतीजा कालू पुत्र रामराज गुर्जर घर के बाहर खेल रहा था. उस वक्त फेरीवाले भी गांव में आए थे. तभी से बच्चा लापता है. गांव के दर-दर दस्तक देकर बच्चे को ढूंढा गया. कुएं व तालाब की भी तलाशी ली गई, लेकिन सुराग नहीं मिला. उन्होंने फेरी लगाने वाले अज्ञात व्यक्तियों पर आशंका व्यक्त की है. इस आशंका को ही पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए सघन तलाशी अभियान चला रखा है और रात्रि में भी तलाशी कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है. 

यह भी पढ़ें: ख्वाजा साहब की दरगाह में वी. पी. सिंह ने जियारत की, अमन चैन की मांगी दुआ

तलाशी अभियान में ग्रामवासियों का भी सकारात्मक सहयोग मिल रहा है. सर्च अभियान के दौरान विख्यात मसाणिया भैरव धाम राजगढ़ के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज भी मौके पर पहुंचे और प्रशासन व ग्रामवासियों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया. शनिवार शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लगने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा भी देवपुरा गांव पहुंच गए और उन्होंने गांव का सघन दौरा करके कई ग्रामवासियों से जानकारी हासिल की. जिससे बच्चे के लापता के संदर्भ में कोई सुराग लगाया जा सके, लेकिन फिलहाल कोई सुराग नहीं लगा है. जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है, वैसे-वैसे चिंता बढ़ती जा रही है. देवपुरा गांव सहित निकटवर्ती गांवों में भी इस घटना को लेकर सनसनी फैली हुई है. 

Reporter: shailendra Goel

Trending news