71वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए नागौर में चयन प्रशिक्षण शिविर जारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1056285

71वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए नागौर में चयन प्रशिक्षण शिविर जारी

1वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम के चयन के लिए नागौर (Nagaur News) जिले के डीडवाना में प्रशिक्षण शिविर जारी है. 

नागौर में चयन प्रशिक्षण शिविर जारी

Nagaur: मध्यप्रदेश के इंदौर में होने वाली 71वीं राष्ट्रीय जूनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता के लिए राजस्थान टीम के चयन के लिए नागौर (Nagaur News) जिले के डीडवाना में प्रशिक्षण शिविर जारी है. खेल नगरी डीडवाना में इन दिनों प्रदेश भर से आए बास्केटबॉल खिलाड़ियों का जमावड़ा बना हुआ है.

मध्यप्रदेश के इंदौर में 4 जनवरी से शुरु होने वाली जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता (Junior National Basketball Competition) के लिए टीमों का चयन डीडवाना में किया जाएगा और इसके लिए स्टेट चैंपियनशिप से चयनित होकर आए खिलाड़ियों को यहां अलग-अलग कोर्ट्स पर प्रशिक्षित कोचेज द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. बीकानेर में हाल ही में सम्पन्न स्टेट चैंपियनशिप से चयनित खिलाड़ियों को अब नेशनल टीम के लिए तैयार किया जाएगा. यहां महिला और पुरुषवर्ग दोनों टीमों का चयन किया जाएगा. यहां चल रहे प्रशिक्षण शिविर में कुछ नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल है. 

डीडवाना में हर साल होने वाले इस प्रशिक्षण शिविर में दोनों वर्ग की टीमों का चयन होता है. डीडवाना में वर्तमान में 13 बास्केटबॉल ग्राउंड है जिनमें से 4 ग्राउंड्स पर नाइट में खेलने की भी व्यवस्था है. यहां प्रशिक्षण के लिए आने वाले खिलाड़ियों के रहने-खाने की अच्छी सुविधा होने के कारण कोई परेशानी नहीं होती. बास्केटबॉल संघ के अनुसार राजस्थान में बास्केटबॉल के लिए डीडवाना में सबसे बेहतरीन सुविधाएं और माहौल है. अकेले डीडवाना में ही हर साल दर्जनों बास्केटबॉल खिलाड़ी तैयार होते हैं और यहां से कई खिलाड़ी स्टेट नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपना लोहा मनवा चुके है. इसकी वजह से प्रशिक्षण लेने के लिए आने वाले खिलाड़ियों को अनुभवी प्रशिक्षक यहां मिल जाते है जिसका फायदा खिलाड़ियों को होता है.

यह भी पढ़ें - Nagaur Weather Update: डीडवाना में बदला मौसम का मिजाज, कड़ाके की ठंड से मिली राहत

बास्केटबॉल प्लेयर दीक्षा पारीक ने बताया कि यहां बहुत अच्छा कैम्प लग रहा है और हमे अच्छे कोचेज मिल रहे है. रहने की सुविधा भी अच्छी है और अच्छी डाइट भी मिल रही है. साथ ही हमें बहुत ही अच्छी कोचिंग मिल रही है और हम हर साल यहां कैम्प में आते है और हमें काफी अच्छी सुविधाएं प्रदान की जाती है. साथ ही बास्केटबॉल खिलाड़ी हिमांशी तिवाड़ी ने बताया कि डीडवाना में बहुत अच्छी प्रेक्टिस होती है. हम यहां हर साल कैम्प के लिए आते है और हमारे ओपन के कैम्प यही लगते है और हमें अच्छी डाइट, अच्छी रहने की सुविधा और बॉल भी प्रोवाइड होती है. यहां प्रेक्टिस बहुत अच्छी होती है यहां कोचेज भी बहुत अच्छे है और हमें यहां आकर बहुत अच्छा अनुभव हो रहा है और हम पूरी कोशिश करेंगे कि हम नेशनल के जाकर मैडल लेकर आए.

साथ ही सचिव राजस्थान बास्केटबॉल संघ देवेंद्र सिंह शेखवात (Devendra Singh Shekhawat) ने कहा कि इसमें चयन प्रक्रिया के लिए जो कैम्प लगाया जा रहा है इसके अंदर हमारे नेशनल मेडलिस्ट और नेशनल खेली हुई बच्चियां भी है. यहां पर एक तो ग्राउंड की सुविधा अच्छी रहती है और यहां पर पुराने कोच वगैरह है. साथ ही इनका खाना-पीना रहने का सब अच्छा सेटप बना हुआ है. दोनों टीमों का कैम्प भी अच्छे से चल रहा है. बच्चे भी अच्छे है और मेडलिस्ट है. इंडिया कैम्प के अंदर गए हुए वो बच्चे भी साथ में शामिल है और हमें पूरी उम्मीद है कि दोनों की दोनों टीमें रिजल्ट लेकर आएगी. राजस्थान का नाम गौरव करके मैडल लेकर आएगी. वर्तमान में जो इंडोर स्टेडियम का काम शुरू हुआ है वो भी बास्केटबॉल के भविष्य के लिए अच्छा है.

यह भी पढ़ें - Nagaur: हादसे के 9 साल बाद इंश्योरेंस कंपनी देगी डेढ़ करोड़, अभी भी कोमा में है पीड़ित

उपाध्यक्ष भारतीय बास्केटबॉल संघ अजीत सिंह शेखवात (Ajit Singh Shekhawat) ने कहा कि 71वीं जूनियर स्टेस्ट बास्केटबॉल राजस्थान के डीडवाना के अंदर 24 तारीख से आयोजित किया गया है. राजस्थान में अभी बीकानेर के अंदर स्टेट चैंपियनशिप हुई थी वहां से इन बच्चों को यहां सेलेक्ट करके लाया गया और यह टीम 4 जनवरी 2022 से 10 जनवरी 2022 तक इंदौर के अंदर पार्टिसिपेट करने जाएगी. इस टीम ने गत वर्ष भी बॉयज के अंदर गोल्ड मेडल और गर्ल्स के अंदर सिल्वर मेडल लेकर आई थी और मैं आशा करता हूं कि हमारी टीम राजस्थान इस बार गोल्ड मेडल लेकर आएगी.

आपको बता दें कि गत वर्ष यहां से चयनित दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया था जिसमें पुरुषवर्ग की टीम ने गोल्ड मैडल हासिल किया था जबकि महिला वर्ग की टीम ने भी सिल्वर मेडल राजस्थान की झोली में डाला था.
Report- Hanuman tanwar

Trending news