ब्यावर में फरवरी माह में अंतर्राष्ट्रीय संतों को होगा समागम,धूमधाम से मनाया जाएगा शिव महापुराण कथा महोत्सव
Advertisement

ब्यावर में फरवरी माह में अंतर्राष्ट्रीय संतों को होगा समागम,धूमधाम से मनाया जाएगा शिव महापुराण कथा महोत्सव

शिव पार्वती विवाह समिति एवं शहरवासियों की ओर से आगामी 11 फरवरी से 18 फरवरी तक उक्त आयोजन किया जाएगा. 

ब्यावर में फरवरी माह में अंतर्राष्ट्रीय संतों को होगा समागम,धूमधाम से मनाया जाएगा शिव महापुराण कथा महोत्सव

Beawar: ब्यावर की पावन धरा और शंकराचार्य निरंजन देव की तपो स्थली ब्यावर शहर में पहली बार स्वामी कपिल मुनि महाराज के सानिध्य में भगवान शिव पार्वती संग शुभ विवाह एवं शिव महापुराण कथा महोत्सव का भव्य आयोजन होगा.

श्री शिव पार्वती विवाह समिति एवं शहरवासियों की ओर से आगामी 11 फरवरी से 18 फरवरी तक उक्त आयोजन किया जाएगा. शिव महापुराण कथा एवं शिव पार्वती विवाह के सफल आयोजन हेतु महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज पीठाधीश कनखल उत्तराखंड के सानिध्य में सोमवार को शहर के उदयपुर रोड स्थित ब्रह्मधाम में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया.

प्रेस वार्ता का आरंभ शुभ मुर्हूत में पंडित खेमचंद शर्मा ने मंगलाचरण के साथ किया. पत्रकारों से रूबरू होते हुए महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज ने शिव पार्वती विवाह एवं शिव महापुराण कथा के भव्य आयोजन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 11 फरवरी को ब्यावर की पावन धरा और निरंजन देव की तपो स्थली ब्यावर में पहली बार शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है.

कपिल मुनि  महाराज ने बताया कि कथा प्रारंभ से एक दिन पूर्व 10 फरवरी को यज्ञ हवन तथा ध्वजा पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसके बाद 11 फरवरी से शुरू होकर 18 फरवरी 2023 को महाशिवरात्रि पर कार्यक्रम का समापन किया जाएगा. कपिल मुनि ने बताया कि सात दिनों तक चलने वाली महा शिवपुराण कथा में विशेष कार्यक्रम शिव विवाह का होगा साथ ही कथा वाचक संत अंर्रराष्ट्रिय स्तर से होंगें जो शिवपुराम कथा में अपना विशेष अधिकार रखते है.

इस दौरान कपिल मुनी ने बताया कि शिव विवाह हेतु सात प्रदेश के कलाकार विवाह उत्सव में भाग लेंगे जिसमे मध्यप्रदेश, केरल, वाराणसी यूपी, पश्चिम बंगाल, दिल्ली सहित सात प्रदेश के कलाकार भाग लेंगे. सभी प्रदेश के कलाकारों द्वारा करीब 51 प्रकार की भव्य जीवंत झांकियां सजाई जाएगी जो की शहर सहित देश के विभिन्न जगहों से कथा श्रवण करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं और शहरवासियों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी.

कपिल मुनि ने जानकारी देते हुए बताया कि ब्रह्मा विष्णु महेश, सप्त ऋषि की झांकी, यक्ष पीठाधीश्वर, महाराज कुबेर की झांकी भगवान राधा कृष्ण सहित विशेष झांकियां सजाई जाएगी. कपिल मुनि ने बताया कि इस दौरान पांच प्रकार के देश के प्रमुख बैंड भी शिव पार्वती विवाह उत्सव में शामिल होंगें जिनमें मुख्य बैंड भागलपुर का गुलाबी बैंड विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहेगा.

इस दौरान महाराज ने बताया कि विवाह उत्सव के देश प्रदेश के बड़ी संख्या में कलाकार शामिल होगें. कपिल मुनि ने बताया कि शिव महापुराण कथा के दौरान जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद महाराज, पतंजलि पीठाधीश्वर बाबा रामदेव महाराज, आचार्य विशोखानंद महामंडलेश्वर कार्ष्णि पीठ और वृंदावन के संत गुरुशरण नंद महाराज सहित अनेक अंतर्राष्ट्रिय स्तर के संत उत्सव में भाग लेंगें.

इस दौरान आयोजन समिति की ओर से महामंडलेश्वर कपिल मुनि महाराज का शाल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया. प्रेस वार्ता के दौरान हरिद्वार के स्वामी नामदेव महाराज, साधवी प्रभा मुनि, सूरज मुनि महाराज मौजूद रहे.

इस दौरान साध्वी प्रभा मुनि ने आज तोरे भोले को आना ही पड़ेगा, गौरा के संग ब्याह रचाना ही पड़ेगा की मनमोहक भजन प्रस्तुति दी. इस दौरान उपस्थित संतों ने भी शिव विवाह उत्सव तथा शिव महापुराण संबंध में अपना संबोधन दिया. प्रेस वार्ता के दौरान ब्रह्मानंद धाम के संरक्षक मोहनलाल बजाज, अध्यक्ष कान प्रकाश सिंहल, मंत्री सीए आर सी बंसल, डॉक्टर के के मिश्रा, शिव चरण लडढा, मदन मोहन मोदी तथा नरेंद्र झंवर मौजूद रहे.

इस दौरान कपिल मुनि के सानिध्य में शिव पार्वती विवाह समिति के अध्यक्ष शंकरलाल प्रजापति,मंत्री राजेश शर्मा,कोषाध्यक्ष सुरेश लोढ़ा, दिनेश शर्मा सहित साधु संतों की मौजूदगी में शिव विवाह उत्सव एवं शिव महापुराण कथा के पोस्टर का विमोचन किया गया.

प्रेस वार्ता के दौरान राजेश प्रजापति, राकेश प्रजापति, ओम प्रकाश प्रजापति दिलीप जाजू, विष्णु हेडा, अजय गोयल, राजकुमार गोयल, अशोक रांका, प्रमोद जैन, मनीष रांका, प्रभात फेरी परिवार के संजय घीया, राजेंद्र शर्मा, पार्षद राजेंद्र तुंगारिया, विकास दगदी, हेमन्त कुमावत, अजय स्वामी रामकिशोर चौहान, कृष्णचंद काबरा, डॉक्टर मदन लाल शर्मा, सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.

Reporter-Dilip Chouhan

खबरें और भी हैं...

Karwa Chauth 2022: बॉलीवुड की ये अभिनेत्री मनाएंगी फर्स्ट करवा चौथ, इनकी खूबसूरती में लगेंगे चार चांद

राजस्थान में आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर रहेगा जारी, तापमान में आएगी जबरदस्त गिरावट

पायलट के साथ भंवरलाल शर्मा ने की थी बगावत, फिर पलटी मार कर गहलोत के गुट में हो गए थे शामिल

नहीं रहे सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव, मेदांता अस्पताल में ली अंतिम सांस

Trending news