अजमेर की में शुरू हुई राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा इतना इनाम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1155565

अजमेर की में शुरू हुई राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा इतना इनाम

प्रतियोगिता में 23 इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. जहां कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा. प्रतियोगिता को लेकर जिला चेस एसोसिएशन के साथ ही सतगुरू स्कूल की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. 

 अजमेर की में शुरू हुई राज्य स्तरीय चेस प्रतियोगिता, जीतने वाले को मिलेगा इतना इनाम

Ajmer: अजमेर में राजस्थान चेस चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. जिला चेस एसोसिएशन अधिकारियों के नेतृत्व में होने वाली प्रतियोगिता में राजस्थान के अलग-अलग शहरों से सैकड़ों प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से लेकर 81 वर्ष के सैकड़ों खिलाड़ी शामिल हुए हैं जो अपने आप को साबित कर रहे हैं. 

इस प्रतियोगिता में 23 इंटरनेशनल लेवल के खिलाड़ी भी अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. जहां कड़ा संघर्ष देखने को मिलेगा. प्रतियोगिता को लेकर जिला चेस एसोसिएशन के साथ ही सतगुरू स्कूल की ओर से बेहतर इंतजाम किए गए हैं. जिससे खिलाड़ियों को किसी तरह की परेशानी ना हो. विजेता खिलाड़ियों के लिए 1 लाख तक के नगद इनाम रखे गए हैं. जिसमें विजेता को 15 हजार और रनरअप को 10 हजार की राशि दी जाएगी.

ये भी पढ़ें- साधारण परिवार से तालुल्क रखने वाले लड़के ने पहली बार में निकाला IAS का एग्जाम, सभांली यहां की कमान

 

इसके साथ ही अजमेर के खिलाड़ियों को अनोखे पुरस्कार दिए जाएंगे. खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. जिसमें नौजवानों के साथ ही उम्रदराज खिलाड़ियों ने अपनी भागीदारी निभाई है.

Report- Ashok Singh Bhati

Trending news