साधारण परिवार से तालुल्क रखने वाले लड़के ने पहली बार में निकाला IAS का एग्जाम, सभांली यहां की कमान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1155538

साधारण परिवार से तालुल्क रखने वाले लड़के ने पहली बार में निकाला IAS का एग्जाम, सभांली यहां की कमान

साधारण परिवार से तालुल्क रखने वाले सौरभ के पिता हरियाणा में दुकान चलाते थे. सौरभ ने पहले ही प्रयास में आईएएस बनकर अपने पिता के सपनों को पूरा किया.

साधारण परिवार से तालुल्क रखने वाले लड़के ने पहली बार में निकाला IAS का एग्जाम, सभांली यहां की कमान

Pratapgarh: प्रदेश में आईएएस अफसरों के ट्रांसफरों के बाद रविवार को प्रतापगढ़ जिले के नए कलेक्टर सौरभ स्वामी ने अपना पदभार ग्रहण किया. कलेक्टर ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि जिले में शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग पर उनकी पैनी नजर रहेगी. कलेक्टर ने कहा कि जिले में नवाचार पर ध्यान दिया जाएगा. सौरभ 2015 बैच के आईएएस हैं. उन्होंने पहली बार जिले की कमान संभाली.

साधारण परिवार से तालुल्क रखने वाले सौरभ के पिता हरियाणा में दुकान चलाते थे. सौरभ ने पहले ही प्रयास में आईएएस बनकर अपने पिता के सपनों को पूरा किया. आईएएस सौरभ स्वामी जयुपर में स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी के संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी थे. इससे पहले वह कोरोना काल में बीकानेर में माध्यमिक शिक्षा के निदेशक भी रह चुके हैं. वह प्रोबेशन के दौरान प्रतापगढ़ जिले के पीपलखूंट में उपखंड अधिकारी भी रह चुके हैं. उनका जन्म हरियाणा के चरखी दादरी में हुआ. 

ये भी पढ़ें-  पुलिस ने नाकाबंदी तोड़कर भाग रहे युवकों को पकड़ा तो हुआ ये खुलासा

 

मिठाई की दुकान लगाकर परिवार का गुजारा करने वाले संघर्षशील पिता अशोक स्वामी के सपने को उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से ना केवल साकार किया बल्कि पहले ही प्रयास में 149वां रैंक प्राप्त कर आईएएस बन गए. आईएएस सौरभ ने बी.टेक किया. इसके बाद कुछ साल इंजीनियरिंग की नौकरी की और बाद में सिविल सर्विस की तैयारी की. उन्होंने वर्ष 2014 में पहले ही प्रयास में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली और 2015 के बैच में आईएएस हो गए.

Report-Vivek Upadhyay

Trending news