Beawar: शहर की सफाई और पार्किंग व्यवस्था को लेकर उपखंड स्तर की बैठक, यातायात व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1087212

Beawar: शहर की सफाई और पार्किंग व्यवस्था को लेकर उपखंड स्तर की बैठक, यातायात व्यवस्था को लेकर दिए दिशा-निर्देश

एसडीएम जैन ने नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षकों और यातायात पुलिसकर्मियों को शीघ्र ही उक्त व्यवस्था को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए. 

सफाई और पार्किंग व्यवस्था को लेकर उपखंड स्तर की बैठक

Beawar: राजस्थान के ब्यावर शहर में बढ़ते अस्थाई अतिक्रमण, साफ-सफाई और पार्किंग व्यवस्था को लेकर उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. उपखंड अधिकारी राहुल जैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में नगर परिषद प्रशासन, पुलिस और यातायात पुलिस के अधिकारियों और प्रतिनिधियों ने शिरकत की.

बैठक के दौरान एसडीएम जैन ने उपस्थित सभी से शहर की साफ-सफाई, पार्किंग व्यवस्था और शहरी क्षेत्र की यातायात व्यवस्था पर चर्चा की. चर्चा के दौरान उपखंड अधिकारी ने राहुल जैन ने बताया कि शहरी क्षेत्र में दुकानों के आगे अस्थाई अतिक्रमण हो रहे है जिसके कारण शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है. 

यह भी पढ़ें- Beawar: पेंशनगर भवन खाली करवाने के लिए SDM को दिया ज्ञापन

साथ ही डिवाइडरों के बीच बेतरतीब ढ़ंग से खड़े होने वाले दोपिहया वाहनों से भी आमजन को आने जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस बाबत एसडीएम जैन ने नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षकों और यातायात पुलिसकर्मियों को शीघ्र ही उक्त व्यवस्था को दुरूस्त करवाने के निर्देश दिए. जैन ने आगामी दिनों मे एक अभियान शुरू करने और उससे पहले शहर के व्यापारियों और दुकानदारों से बातचीत कर उन्हें अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर अस्थाई अतिक्रमण नहीं करने के लिए पांबद करने और उसके बाद ही इसका उल्लंघन करने पर कार्यवाहीं करने के निर्देश दिए. 

बैठक के बाद एसडीएम जैन ने बताया कि शहर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था से एक बड़ी समस्या सामने आ रही है. उक्त समस्या के समाधान के लिए हाथ ठेला संचालकों को शहर की चार-दिवारी के भीतर प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी. जैन ने बताया कि कोरोना के दौरान हाथ ठेला संचालकों की संखया बढ़ गई है लेकिन उनके रोजगार को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि शहर में चार दिवारी के बाहर ऐसे 4-5 स्थान चिह्नित करें. 

जहां पर इन ठेले वालों को खड़ा किया जा सके. बैठक में नगर परिषद के सहायक अभियंता चिराग गोयल, डीटीओ प्रकाश टहलियानी, रोडवेज से गोविन्द सिंह पंचमणी, यातायात प्रभारी प्रसन्न काठात, सिटी थाने से एसआई कैलाशचंद मीणा, हरीराम लखन, नरेश कुमार तथा दिलीप काठात आदि शामिल थे.

Reporter: Dilip Chouhan

Trending news