स्टोर रूम का दरवाजा खोलते ही छूट गए पसीने, दिखाई दिया ब्लैक कोबरा सांप और...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1442885

स्टोर रूम का दरवाजा खोलते ही छूट गए पसीने, दिखाई दिया ब्लैक कोबरा सांप और...

सांप देखकर लालचंद एक बार तो सहम गया लेकिन उसने तुरंत स्टोर रूम का दरवाजा बंद कर दिया.

स्टोर रूम का दरवाजा खोलते ही छूट गए पसीने, दिखाई दिया ब्लैक कोबरा सांप और...

Beawar: शहर के अजमेर रोड दादी धाम के समीप एक घर के स्टोर रूम में कोबरा सांप मिलने से घर के लोगों में हड़कंप मच गया. जिसके बाद स्नेक केचर को घर के स्टोर रूम में सांप बैठे होने की सूचना दी गई.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे स्नेक केचर ने स्टोर रूम से ब्लैक कोबरा का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित रूप से पास के जंगल में छोड़ दिया तब कहीं जाकर घर के लोगों ने राहत की सांस ली. जानकारी के अनुसार सोमवार रात को अजमेर रोड दादी धाम के समीप रहने वाले लालचंद ने अपने घर के स्टोर रूम से सामान निकालने के लिए स्टोर रूम का दरवाजा खोला तो उनको सामने फन फैलाये हुए बैठा एक काले रंग का सांप दिखाई दिया.

सांप देखकर लालचंद एक बार तो सहम गया लेकिन उसने तुरंत स्टोर रूम का दरवाजा बंद कर दिया और स्नेक केचर सुरेंद्र सिंह को घर में सांप मिलने की जानकारी दी. घर में सांप होने की जानकारी मिलने के बाद सुरेंद्र सिंह कुछ ही देर से लालचंद के घर पर पहुंचे. इसके बाद सुरेंद्र सिंह ने घर के लोगों को स्टोर रूम से दूर रहने की हिदायत देते हुए स्टोर रूम का दरवाजा खोला तो देखा की एक काले रंग का सांप फैल फैलाए हुए बैठा है. जिसको सुरेंद्र सिंह ने सुरक्षित रूप से पकड़ कर एक कट्टे में बंद कर दिया. जिसके बाद सुरेंद्र सिंह ने उसे पास के जंगल में लेजाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया तब कहीं जाकर घर के सदस्यों ने राहत की सांस ली.

सुरेंद्र सिंह ने बताया कि यह काले रंग का सांप ब्लैक कोबरा है जिसकी लंबाई चार फुट की है तथा यह काफी जहरीला सांप होता है.

Reporter- DILIP CHOUHAN

 

यह भी पढे़ं-

 OBC आरक्षण मुद्दे को लेकर CM से आर-पार की लड़ाई में मंत्री हरीश चौधरी, बोले- हर सीमा को लाघूंगा

चंबल नदी में नहाने गए लड़के ने उंगलियों से फोड़ दी मगरमच्छ की आंखें, बोला- मेरा पैर नहीं छोड़ रहा था

सरदारशहर उपचुनाव : चार बार चुनाव हार चुके पूर्व विधायक अशोक पिंचा पर भाजपा ने खेला दांव, जाने समिकरण

 

Trending news