पीड़िता को डायन बताकर कुछ महिलाओं ने चोटी खींचकर लात- घुसों से पीटा.
Trending Photos
Tonk: राजस्थान के टोंक (Tonk News) जिले के देवली थाना क्षेत्र के बिजवाड़ गांव में आज मानवता को शर्मसार करने का एक वीडियो (Viral Video) सामने आया है. इसमें आज भी लोग डायन जैसे शब्दों पर विश्वास कर मानवता को शर्मसार करने से नहीं चूकते है.
यह ताजा मामला देवली के बिजवाड़ सरपंच भंवर लाल के परिवार की एक महिला का सामने आया है, जहां पीड़िता को डायन बताकर कुछ महिलाओं ने चोटी खींचकर लात- घुसों से पीटा. वहीं, आरोपी महिलाएं इस पर भी नहीं रुकी और उन्होंने पीड़ित महिला को गांव में चोटी खिंचते हुए घसीटा. बाद में सरपंच भंवर लाल ने मौके पर बीच-बचाव कर महिला को छुड़वाया.
यह भी पढ़ेंः चाचा-चाची ने क्रूरता की हद की पार, जबरदस्ती पिलाया पेशाब
इस दौरान गांव के लोग तमाशा देखते रहे. वहीं, आज गांव की कुछ महिलाएं पीड़ित महिला नाथी देवी के घर पहुंची, जहां उन्होंने पीड़िता पर डायन होने का आरोप लगाते हुए चप्पलों से बुरी तरह पीटा. इसके बाद महिलाओं ने पीड़िता की चोटी खींचकर गांव की गलियों में घसीटा. इस दौरान लोगों ने बीच-बचाव कर पीड़िता को छुड़वाया. बाद में पीड़ित परिवार ने देवली थाना पुलिस पहुंचकर मामला दर्ज करवाया फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Reporter- Purushottam Joshi