तेजाजी महाराज के दानपात्र पर चोरों ने चौथी बार किया हाथ साफ, पुलिस को नहीं मिली अब तक कोई सफलता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan990026

तेजाजी महाराज के दानपात्र पर चोरों ने चौथी बार किया हाथ साफ, पुलिस को नहीं मिली अब तक कोई सफलता

पलाई में तेजाजी महाराज के दानपात्र में रखी नकदी को लेकर रात्रि में अज्ञात चोर चौथी बार चोरी करने में सफल रहें, मामले की जांच में पुलिस जुट चुकी है.

तेजाजी महाराज के दानपात्र पर चोरों ने चौथी बार किया हाथ साफ, पुलिस को नहीं मिली अब तक कोई सफलता

Tonk: पलाई में तेजाजी महाराज के दानपात्र पर अज्ञात चोरों ने चौथी बार हाथ साफ किया. चौथी बार घटना घटित होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है, वो अभी तक एक भी वारदात का खुलासा नहीं कर पाए हैं.

बता दें कि पलाई में तेजाजी महाराज के दानपात्र में रखी नकदी को लेकर रात्रि में अज्ञात चोर चौथी बार चोरी करने में सफल रहें. सुबह के समय चोरों द्वारा दानपात्र के ताले तोड़ने की घटना से सेवा समिति एवं भक्तजनों में हड़कंप मच गया. अलसुबह जब पुजारी सेवा करने के लिए मन्दिर पहुंचा तो वहां पर दान पेटी का ताला टूटा हुआ मिला. इसके बाद में पुजारी ने समिति के पदाधिकारियों को चोरी होने की सूचना दी. समिति द्वारा अज्ञात चोरों द्वारा ताले तोड़ने की वारदात की सूचना उनियारा थाना पुलिस को दी गई.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Weather Update: अगले 4 दिनों तक इन क्षेत्रों में सक्रिय रहेगा मानसून.

सूचना पर हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह मय जाब्ते के मौके पर पहुंच कर घटना का मुआयना किया और संबंधित जानकारियां जुटाई. इधर वीर तेजाजी सेवा समिति अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं प्रचार मंत्री भगवान माली ने बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा तेजाजी महाराज के दान पात्र के ताले तोड़ने की चौथी बार वारदात हो चुकी है. 

समिति पदाधिकारियों की सुझबूझ से एक दिन पूर्व तेजा दशमी की संध्या पर समिति द्वारा दान पात्र खोलकर नगदी निकाल ली गई थी. उसमें कुछ नगदी पड़ी हुई थी, उसको साफ करके ले गए थे. वहीं अज्ञात चोरों का पुलिस की पकड़ से दूर होने के चलते दान पात्र के ताले तोड़ने की लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. जिसके कारण सेवा समिति एवं भक्तजनों व ग्रामीणों में रोष व्याप्त है.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में आज से कक्षा 6 से 8वीं तक के खुले स्कूल, बच्चों की संख्या रही बहुत कम.

चोरों के हौसल्लें बुलंद
लोगों का कहना है कि अज्ञात चोरों का पुलिस की पकड़ से दूर होने के चलते इन दिनों उनके हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और अलग-अलग तरह की घटनाएं घटित हो रही है. जिससे ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ नाराजगी देखी जा रही है. यदि समय रहते हुए पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों  और अन्य घटनाओं को अंजाम देने वाले पकड़े नहीं गए तो भविष्य में बड़ी घटनाओं के घटित होने से इंकार नहीं किया जा सकता है.

वहीं थानाधिकारी राधाकिशन मीणा का कहना है कि इस सम्बन्ध में समिति के पदाधिकारियों के द्वारा रिपार्ट दी गई है. इस मामले की जांच शुरू हो गई है.

Report-Purushottam Joshi

Trending news