पुलिस ने घायल महिला कॉन्स्टेबल के शव को सआदत अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
Trending Photos
Tonk: ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के एनएच 12 पर बम्बोर पुलिया बायपास के पास बीती देर रात हुए भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में एक महिला पुलिस कॉन्स्टेबल की दर्दनाक मौत हो गई जबकि हादसे में पुलिस के वाहन में सवार दो पुलिस कॉन्स्टेबल गम्भीर रूप से घायल हो गए.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश (Omprakash) भी घटना स्थल पर पहुंचे और हालातों का जायज़ा लेते हुए मामले में सिटी सर्किल ऑफिसर चन्द्रसिंह रावत सहित अन्य पुलिस अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें- शादी के बहाने युवती से युवक ने किया रेप, नहीं बताने की दी धमकी
मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोंक सुभाष चन्द्र मिश्रा ने बताया कि टोंक सदर थाना पुलिस के जवान इलाके में पुलिस के ही वाहन में सवार होकर गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक तेज़ रफ़्तार वाहन ने उनकी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में पुलिस वाहन में सवार महिला पुलिस कॉन्स्टेबल सुमन की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बिंटू चौधरी सहित सदर थाना पुलिस के दो कॉन्स्टेबल भी हादसे में गम्भीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के वाहन के साथ-साथ एक अन्य वाहन को तेज रफ्तार वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें सवार लोगों को भी चोटें आई हैं.
फिलहाल पुलिस ने घायल महिला कॉन्स्टेबल के शव को सआदत अस्पताल मोर्चरी में रखवा दिया है, जहां पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा.
क्या कहना है पुलिस का
वहीं, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों घायल कॉन्स्टेबल की हालत गम्भीर होने के कारण उन्हें टोंक के सआदत अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गए हैं.
Reporter- Purushottam Joshi