लायंस क्लब विजयनगर के तत्वावधान में गोमाता को लंपी संक्रमण रोग से बचाव के लिए विजयनगर से श्री बाड़ी माता मंदिर तक पदयात्रा निकालकर जल्द गोमाता को लंपी रोग से मुक्त करने की प्रार्थना की गई.
Trending Photos
विजयनगरः पदयात्रा का मुख्य उद्देश्य गोमाता को लंपी संक्रमण रोग से बचाव के लिए श्री बाड़ी माता से प्रार्थना करने और क्लब सदस्यों द्वारा नवरात्रि के अवसर पर मां की भक्ति और शक्ति आराधना कर माता रानी से गो माता को लंपी संक्रमण रोग से बचाव हेतु प्रार्थना की गई. साथ ही रास्ते में आए समस्त मंदिरों पर भी क्लब द्वारा झंडा चढ़ाया गया.
श्री बाड़ी माता तीर्थ धाम पर माता रानी का श्रृंगार ,पोशाक, प्रसाद व ध्वज चढ़ाया गया. पदयात्रा के दौरान सदस्य नाचते गाते हुए माता रानी के जयकारे के साथ शहर के मुख्य बाजारों से होते हुई निकले. इस अवसर पर सदस्यों द्वारा विजयनगर पालिकाध्यक्ष अनीता इंद्रजीत मेवाड़ का दुपट्टा उड़ा कर व श्रीफल देकर स्वागत और अभिनंदन किया गया.
अनीता मेवाड़ा ने भी पदयात्रा में शामिल होकर सदस्यों का उत्साह वर्धन किया. इस दौरान क्लब अध्यक्ष नवीन कुमार, दीपिका सोनी, विमलचंद शकुंतला, कोठारी दीपमाला, विजय छिपा, कमलेश देवीलाल सोनी, स्वाति अरोड़ा, विजय अरोड़ा, अनिल आचार्य सहित लायंस क्लब विजयनगर के कई सदस्य मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- गोली कांड से दहला फतेहपुर, देवड़ा चौक में बदमाशों ने मारी व्यापारी को गोली, ट्रॉमा सेंटर में जुटी भीड़