मजदूर कार्ड में संशोधन के कार्य को भी पिछले 2 महीने से ठप किया जा चुका है और जिसके चलते मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में समस्या आ रही है.
Trending Photos
Ajmer: श्रमिकों की विभिन्न मांगों को लेकर आज बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने अजमेर कलेक्ट्रेट पर अजय मेरु भवन निर्माण संघ के बैनर तले प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी मजदूरों ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार ने मजदूरों के हितों को देखते हुए कई योजनाओं की घोषणा तो की है लेकिन उनमें से बजट का प्रावधान नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें- कायड़ के ग्रामीण पहुंचे कलेक्ट्रेट ऑफिस, मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
जिसके चलते यह योजनाएं कागजी साबित हो रही है. इसी के साथ मजदूर कार्ड में संशोधन के कार्य को भी पिछले 2 महीने से ठप किया जा चुका है. जिसके चलते मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में समस्या आ रही है. यूनियन की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) के नाम का एक ज्ञापन जिला कलेक्टर को सौंपा गया.
जिसमें वर्तमान हालातों का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि सरकारी विभागों की कार्य व्यवस्था में सुधार किया जाए और मजदूरों से संबंधित जन कल्याणकारी योजनाओं को बजट का आवंटन किया जाए ताकि मजदूरों को उसका लाभ मिल सके.
Reporter: Manveer Singh