Alwar: राजस्थान के अलवर जिला कलेक्टर कार्यालय में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोग को लेकर शिविर लगाया गया. इस शिविर में जिला कलेक्टर कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई.
Trending Photos
Alwar: राजस्थान के अलवर जिला कलेक्टर कार्यालय में टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोग को लेकर शिविर लगाया गया. इस शिविर में जिला कलेक्टर कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारी और अधिकारियों की टीबी स्क्रीनिंग की गई.
इस टीबी शिविर में ज्यादा से ज्यादा कर्मचारी और अधिकारियों ने टीबी स्क्रीनिंग कर जांच की. इस दौरान टीबी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेंद्र शर्मा भी शिविर में मौजूद थे, उन्होंने भी टीबी रोग के बारे में लोगों को समझाइश कर परामर्श दिया.
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: रेल गाड़ियों के समय में होगा परिवर्तन, 1 अक्टूबर से लागू होगी नई समय सारणी
टीबी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर योगेंद्र शर्मा ने बताया कि टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला कलेक्टर परिसर में आज अधिकारी और कर्मचारियों की टीबी रोग को लेकर स्कैनिंग गई. साथ ही उन्होंने बताया कि शिविर के दौरान जिस तरह संभावित मरीज जैसे कि खासी होना, बुखार आना, वजन कम होना और इस तरह के मरीजों को मौके पर ही मोबाइल टीबी वैन के सहयोग से निशुल्क परामर्श दिया गया. इसके अलावा जिस भी किसी व्यक्ति के टीबी के लक्षण भी पाए गए तो उनकी जांच कर दवाइयां शुरू की गई है.
खबरें और भी हैं...
जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द संचालित होंगी नई अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें
कौन हैं जस्टिस पंकज मित्तल, जो होंगे राजस्थान हाईकोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश