Alwar Crime: खेत जाते समय जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज, पिता-पुत्रों पर लोहे के सरिए से किया हमला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2193867

Alwar Crime: खेत जाते समय जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज, पिता-पुत्रों पर लोहे के सरिए से किया हमला

Alwar Crime News: जिले कोटकासिम तहसील के बेहराड़ी गांव में दबंगो ने पिता-पुत्र के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज वह मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बक्शा और महिलाओ से अपशब्दों का प्रयोग किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है.

Alwar Crime: खेत जाते समय जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली-गलौज, पिता-पुत्रों पर लोहे के सरिए से किया हमला

Alwar Crime News: जिले कोटकासिम तहसील के बेहराड़ी गांव में दबंगो ने पिता-पुत्र के साथ जातिसूचक शब्दो का प्रयोग कर गाली गलौज वह मारपीट शुरू कर दी.

इस दौरान दबंगों ने महिलाओं को भी नहीं बक्शा और महिलाओ से अपशब्दो का प्रयोग किया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शूरू कर दी है.

घायल युवक सोनू ने बताया की शाम के समय वह घर के बाहर खड़ा था. कि उस दौरान गांव के हरिओम टिंकू किशन घर के बाहर से गुजर रहे थे. तभी मुझे देख तीनो गाली गलौज करने लगे .इस पर घर की महिलाओ ने उनसे वहा से जाने और गाली ना बकने की बात कही.

इतना कहने पर तीनों आक्रोशित हो गए और गाली गलौज कर जाति सूचक शब्दो का प्रयोग कर मारपीट शुरू कर दी. वहां मौजूद लोगो द्वारा बीच बचाव करने पर तीनों वहां से निकल गए और मामला शांत हो गया.

घटना के थोड़ी देर बाद वह अपने पिता के साथ खेत पर जा रहा था. कि तभी तीनो पीछे से आए और लोहे के सरिए से पिता पुत्र पर वार कर दिया. सरिया सिर में लगने के कारण वह बेहोश हो गया और पिता बुरी तरफ चोटिल हो गए. सूचना लगते ही परिवार के लोग घटना स्थल पहुंच गए और दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया.

मारपीट करने वालों ने कहा कि अगर मारपीट की शिकायत की तो अंजाम बुरा होगा. वहीं पीड़ित द्वारा थाना पुलिस में पूरी घटना को लेकर शिकायत दी गई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी.

Trending news