अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भैसडावत निवासी राशिद खां की तीन बेटियां थी. बेटियों की शादी करनी थी. इसके लिए वे पैसों का इंतजाम करने के लिए अपने बेटे अमजद के साथ ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर महाराष्ट्र निकला था.
Trending Photos
Alwar: बेटी की शादी के लिए पैसा कमाने गए अलवर निवासी पिता-पुत्र की महाराष्ट्र में नृशंस हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, पिता के शव को आरोपियों ने जमीन में दफना दिया तो पुत्र के शव को सुनसान जगह पर पुल से नीचे पटक गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद घर में मातम पसर गया.
यह भी पढे़ं- REET Level-2 को रद्द करने पर राजस्थान हाइकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, आदेश जारी
अलवर जिले के गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भैसडावत निवासी राशिद खां की तीन बेटियां थी. बेटियों की शादी करनी थी. इसके लिए वे पैसों का इंतजाम करने के लिए अपने बेटे अमजद के साथ ट्रैक्टर और थ्रेसर लेकर महाराष्ट्र निकला था. वह अक्सर वहां इसी तरह काम के सिलसिले में पहले भी जाता रहा है लेकिन इस बार उसका जाना उसके और उसके बेटे के लिये काल बन गया. वहां दोनों को मौत के घाट उतार दिया गया.
राशिद अपने गांव से 5 जनवरी को ट्रेक्टर और थ्रेशर लेकर काम करने महाराष्ट्र पहुंचा था. वहां काफी लोग ट्रेक्टर और थ्रेशर लेकर मजदूरी करने जाते हैं. वहां अरहर, सोयाबीन और चना थ्रेशर से निकालने का काम करते हैं. वह अपनी बेटियों की शादी के लिए रुपये कमाने के लिए गया था और वहां से वापिस आने पर बेटी की शादी करता है.
परिजनों को नहीं मिली कोई सूचना
महाराष्ट्र के नांदेड़ में पिता पुत्र काम करने गए हुए थे, जहां से 20 फरवरी के बाद दोनों की कोई सूचना मिली वहां उनके साथ काम कर रहे लोगो ने भी इस मामले में कोई जानकारी नही होना बताया, जिससे परिजनों को चिंता होने लगी तो यहां से परिजन 26 फरवरी को नांदेड़ पहुंचे. दोनों पिता पुत्र के मोबाइल भी बन्द मिले. इसकी सूचना स्थानीय कुण्डलवादी थाना पुलिस को पूरी जानकारी दी और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. इस मामले में अलवर पुलिस को भी परिजनों ने जानकारी देकर मदद मांगी. एसएचओ सुरेश सिंह पहाड़िया ने बताया कि एसपी के निर्देश पर वहां के एसपी से बात कर परिजनों की सहायता के लिए निवेदन किया गया.
तहकीकात में सामने आई यह बात
इस पूरे मामले में जब कुण्डलवादी थाना पुलिस ने तहकीकात शुरू की तो जानकारी में आया राशिद और अमजद का साथ काम करने वाले मजदूरों के साथ खाने और पैसों के विवाद के चलते झगड़ा हुआ था. उसके बाद से ही वह मजदूर नदारद थे. पुलिस ने साथ काम करने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा और सख्ती से पूछताछ की तो चौंकाने वाला मामला सामने आया. राशिद और अमजद की इन लोगों ने हत्या कर दी थी और हत्या के बाद राशिद के शव को हुनगुड़ा से करीब 15 किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर जमीन में दफना दिया था और अमजद के शव को 100 किलोमीटर दूर पुलिया के नीचे पटकना आरोपियों ने स्वीकार किया. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दफन किये गए राशिद के शव को बाहर निकाला और अमजद के शव को भी बरामद किया. आरोपियों ने स्वीकार किया कि राशिद की पत्थर से सिर कुचल कर हत्या की और पास में सो रहे अमजद की भी हत्या कर दी थी.
2 बाल अपचारी शामिल
हत्या के बाद आरोपी थ्रेशर मशीन, ट्रैक्टर और मोटर साईकिल लेकर भीमपुर आ गए थे. पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियो को गिरफ्तार किया, जिसमें दो नाबालिग शामिल हैं. पकड़े गए आरोपियो में बंटी पुत्र निजाम सलामे, प्रमोद पिता रामेश, विनोद पुत्र चुन्नू और दो बाल अपचारियों को भी निरुद्ध किया गया है. पांचों मजदूरों से पुलिस अभी सख्ती से पूछताछ कर रही है.
घर में मच गया कोहराम
अलवर में घर पर पिता पुत्र के शव पहुंचने पर घर मे कोहराम मच गया. ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गयी, जहां घर में शादी की खुशियां होनी थी, वहां मातम छा गया. दोनों पिता पुत्र का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया, जिससे सबकी आंखे नम हो गयीं.
Reporter- Jugal Kishor Gandhi