Rajasthan Crime: राजस्थान के चूरू जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी के बीच रिश्तों की खटास और बदले की आग ने एक परिवार की खुशियां उजाड़ दी. यह मामला हनुमानगढ़ के भादरा तहसील के गांव गड्डा के निवासी झाबर सिंह का है. सिंह ने अपनी पत्नी से मिले धोखे का बदला लेने की सनक में एक मासूम की जान ले ली.
केस 2023 का है, जब झाबर सिंह अपनी पत्नी से मिली बेवफाई से बहुत आहत हो गया था. जिसके बाद उसमें बदला लेने का जुनून सवार हो गया. उसने अपनी ससुराल पर देसी बम से हमला कर दिया. शादी के बाद पति-पत्नी में अनबन हुई, जिसके चलते झाबर सिंह की पत्नी मायके चली गई थी. जहां वह अन्य व्यक्ति के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगी थी. इस बात से झाबर सिंह बेहद अपमानित महसूस कर रहा था.
अपने गुस्से और बदले की आग को शांत करने के लिए उसने घर में ही खतरनाक देसी बम बनाया. घटना के दिन, उसने चूरू के पोटी गांव स्थित अपने ससुराल के बाहर जाकर उस बम फेंक दिया. इस विस्फोट में झाबर सिंह के साले की पत्नी बुरी से घायल हो गई, जबकि उसका बेटा मोनू का एक हाथ शरीर से कट गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी.
वारदात के बाद ससुराल पक्ष ने रतन नगर थाने में झाबर सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने झाबर सिंह को गिरफ्तार कर कोर्ट में मुकदमा चलाया. अभियोजन पक्ष ने 21 गवाहों और 68 दस्तावेजों को सबूत के तौर पर पेशकर केस को मजबूत बनाया. अब जिला एवं सत्र न्यायाधीश रविंद्र कुमार ने झाबर सिंह को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास और 75,000 रुपये के आर्थिक दंड की सजा दी है.