Crime News: राजस्थान के अलवर में कठूमर थाना अंतर्गत एक गांव की 23 वर्षीय युवती ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही करीब दो दर्जन लोगों ने मेरे परिजनों के साथ मारपीट की तथा गत वर्ष 2023 में नहाते समय उसकी वीडियो बना ली गई थी और उस पर शारीरिक संबंध बनाने के दबाव और छेड़छाड़ करते रहते थे. इसको लेकर धमकी भी दी.
Trending Photos
Alwar News: कठूमर थाना अंतर्गत एक गांव की 23 वर्षीय युवती ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही करीब दो दर्जन लोगों ने मेरे परिजनों के साथ मारपीट की तथा गत वर्ष 2023 में नहाते समय उसकी वीडियो बना ली गई थी और उस पर शारीरिक संबंध बनाने के दबाव और छेड़छाड़ करते रहते थे. परिजनों द्वारा उलाना देने पर मारपीट पर जान से मारने की धमकी दी गई थी.
उसी बात को लेकर दोपहर 7 सितंबर 2024 को 12:00 करीब दो दर्जन लोगों ने लाठी डंडे फरसे और बंदूक के साथ हमला कर दिया और उसे जमीन पर पटक दिया. छाती पर बैठकर और कहा कि तुझे कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे.
उसके साथ छेड़खानी की और उस पर वार किया. साथ ही उसके भाई के सिर में फरसा मारा और उसकी माता के साथ मारपीट की गई. घायल अवस्था में कठूमर अस्पताल उपचार हेतु लाया गया. जहां से अलवर रैफर कर दिया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है.
फिलहाल थाना अधिकारी का मोबाइल स्विच ऑफ आ रहा है. उसके परिजन अलवर सरकारी अस्पताल में भर्ती है.
पढ़ें अलवर की अलवर की एक और खबर
Rajasthan crime: कलयुगी बेटा ! मां ने शराब के लिए पैसे देने से किया मना, तो काट दिया गला
Rajasthan News: अलवर जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र से दिल दहेला देने वाली घटना सामने आई है. आज दोपहर करीब 2 बजे के समीप एक युवक ने शराब के पैसे नहीं मिलने पर अपनी ही 62 वर्षीय मां पर हमला कर दिया. नशे के आदी बेटे ने धारदार हथियार से अपनी मां का गला काट दिया.
जानकारी के अनुसार, नवलपुरा निवासी सत्यवीर उर्फ राहुल राजपूत आदतन शराब का आदी है जो आज दोपहर में अपनी मां गुड्डी देवी से शराब के लिए पैसे की मांग कर रहा था. जब माँ ने बेटे को पैसे देने के लिए मना कर दिया, तो उसने आवेश में आकर अपनी मां गुड्डी देवी का धारदार हथियार से गला काट दिया जो अपने घर से दूर करीब 500 मीटर तक चीख पुकार करती हुई सड़क पर पहुंची.
तब गांव के लोगों ने महिला को आनन-फानन में मालाखेड़ा अस्पताल में उपचार के लिए लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देखते हुए अलवर के लिए रेफर कर दिया. अभी महिला की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसका उपचार अलवर जिला अस्पताल में जारी है.
शराब के लिए बेच दी जमीन
पड़ोसी सिम्भू सिंह ने बताया कि गुड्डी देवी के पांच बेटी व एक बेटा है. बेटा सत्यवीर उर्फ राहुल शराब का इतना आदी है कि उसने अपनी जमीन तक बेच दी. जब शराब के पैसे खत्म हो जाते हैं, तो वह अपने घर का सामान तक शराब के लिए बेच देता था. आज दोपहर में भी अपनी मां से शराब के पैसे मांग रहा था.
बुजुर्ग मां के पास जब पैसे नहीं थे, तो उसने मना कर दिया. इसी बात को लेकर सत्यवीर उर्फ राहुल ने अपनी मां का ही गला काट दिया. सत्यवीर खुद लकवा से ग्रसित है और T.B. का मरीज भी है, लेकिन उसके बाद भी शराब पीने से बाज नहीं आता है.
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!