Alwar News: विवाहिता ने भतीजे के साथ मिलकर रची साजिश, पति को उतारा मौत के घाट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2109919

Alwar News: विवाहिता ने भतीजे के साथ मिलकर रची साजिश, पति को उतारा मौत के घाट

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले में पुलिस ने एक विवाहिता को प्रेम प्रसंग के चलते अपने ही पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा इस वारदात में उसके भतीजे ने भी उसका साथ दिया था. उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है. 

Alwar News: विवाहिता ने भतीजे के साथ मिलकर रची साजिश, पति को उतारा मौत के घाट

Rajasthan News: अलवर जिले से प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग के चलते एक विवाहिता ने भतीजे के साथ मिलकर अपने ही पति को मौत के घाट उतार दिया है. मामला अलवर जिले के किथुर गांव का है. पुलिस ने परीवादी की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज की, तो यह बात सामने आई, जिसके बाद सदर थाना पुलिस ने पति की हत्या के मामले में पत्नी और भतीजे को गिरफ्तार किया है. 

मृतक के गले पर थे निशान 
थानाधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि 8 फरवरी को परिवादी अरविन्द कुमार ने एक रिपोर्ट पेश की कि मुझे सूचना मिली कि सुबेसिंह की मौत हो गई है जो कि उसके मामा थे. थानाधिकारी ने बताया कि परिवादी ने जब अपनी मामी को फोन किया, तो उन्होंने बताया कि जब वह सुबह 6 बजे उठी, तो पाया कि सुबेसिंह बाहर बाथरूम मे गिरा हुआ है, जिसके बाद उसे तुरन्त ही सोलंकी अस्पताल लेकर आए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि जब वह जयपुर से चलकर करीब दोपहर एक बजे किथूर पहुंचा, जहां मृतक सुबेसिंह के नहलाते समय देखा कि उसके गले पर निशान है. परिवादी ने बताया कि मेरे मना करने के बाद भी मृतक सुबेसिंह के शव को जबरन श्मशान ले जाकर उसका दाह संस्कार कर दिया गया.

सुबेसिंह की स्वाभाविक मौत नहीं, बल्कि की गई थी हत्या
बता दें कि परिवादी अरविन्द कुमार की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी. इसके बाद प्रकरण में गहनता से अनुसंधान किया गया. तकनीकी माध्यमों और गोपनीय तौर पर मालूमात करने पर पता चला कि मृतक सुबेसिंह की स्वाभाविक मौत न होकर हत्या की गई थी. इस वारदात को उसकी ही पत्नी मीना प्रजापत और भतीजे भतीजे गोविन्द ने अंजाम दिया था. दोनों आरोपियों के खिलाफ जुर्म प्रमाणित हो जाने के बाद पुलिस ने उन्हें गांव किथूर से गिरफ्तार किया. वहीं, थाना अधिकारी दिनेश कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था. 

ये भी पढ़ें- बारां में किसान सम्मेलन हुआ आयोजित, MSP खरीद गारंटी कानून बनाने की उठी मांग

Trending news