Alwar News: गुजरात की नहर में डूबने से हुई एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2504300

Alwar News: गुजरात की नहर में डूबने से हुई एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Alwar News: लक्ष्मणगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम उछर के कुछ परिवार गुजरात में मजदूरी पर कपास तोड़ने गये थे. एक ही परिवार के चार लोगों की सोमवार नहर में डूबने से मौत हो गई. चार लोगों में शेर सिंह 45 वर्ष, सुब्बा 30 वर्ष, शब्बीर 19 वर्ष, अनुजा 15 वर्ष, मुसलमान जोगी नाम शामिल है.  बुधवार दोपहर करीब दो बजे दो पिक-अप वाहनों में शव चारों शव ग्राम उछर पहुंचे.

Alwar News: गुजरात की नहर में डूबने से हुई एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

Alwar News: लक्ष्मणगढ़ तहसील अंतर्गत ग्राम उछर के कुछ परिवार गुजरात में मजदूरी पर कपास तोड़ने गये थे. एक ही परिवार के चार लोगों की सोमवार नहर में डूबने से मौत हो गई. चार लोगों में शेर सिंह 45 वर्ष, सुब्बा 30 वर्ष, शब्बीर 19 वर्ष, अनुजा 15 वर्ष, मुसलमान जोगी नाम शामिल है.  बुधवार दोपहर करीब दो बजे दो पिक-अप वाहनों में शव चारों शव ग्राम उछर पहुंचे. 

पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी . ग्रामीणों ने समाज के लोगों के साथ मिलकर चारों शवों को मुस्लिम रीती-रिवाज के अनुसार दफन कराया तथा तत्काल सहायता के रूप ग्रामीणों ने करीब सत्तर हजार की राशि एकत्र कर पीड़ित परिवार को सुपुर्द किया.

उछर निवासी फौजी चरण सिंह जाट ने बताया कि भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष डीआर जाट, भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष प्रेम पटैल,सरपंच नारनौल शेर सिंह भलाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जनाजे में शामिल हुए तथा ग्रामीणों की ओर से हर सम्भव सहायता करने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया.

हल्का पटवारी आकाश शेखावत, पटवारी पीयूष पटैल, कानूनगो राजेन्द्र मीणा ने मौके पर पहुंचकर मौके पर ग्रामीणों के बयान दर्ज कर रिपोर्ट तैयार की. फौजी चरणसिंह जाट, भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष डीआर जाट, सरपंच शेर सिंह भलाई, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामसिंह दिनकर, भाजपा जिला किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष नेता प्रेम पटैल सहित उपस्थित ग्रामीणों एवं परिजनों को ओर सहायता उपलब्ध कराने के लिए आश्वस्त किया तथा सभी ने राज्य सरकार से कृषक मजदूर योजना के तहत तत्काल सहायता दिलवाने की मांग की.

Trending news