Alwar News: रक्षक बना भक्षक, पत्नी सहित तीन मासूम बच्चों की अपने ही हाथों से की हत्या
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2144426

Alwar News: रक्षक बना भक्षक, पत्नी सहित तीन मासूम बच्चों की अपने ही हाथों से की हत्या

Alwar News: राजस्थान के अलवर जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जिले के चौगान गांव में पत्नी सहित तीन बच्चों की हत्या के मामले में पति ही आरोपी निकला. फिलहाल, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है. 

Alwar News: रक्षक बना भक्षक, पत्नी सहित तीन मासूम बच्चों की अपने ही हाथों से की हत्या

Rajasthan News: अलवर जिले के थानागाजी पुलिस थाना अंतर्गत दुहार चौगान गांव के अंदर तीन बच्चों सहित अपनी पत्नी की हत्या करने के मामले में पति ही आरोपी निकाला. बताया जा रहा है कि आरोपी पति तेजपाल शर्मा कई दिनों से अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था, जिसके चलते आरोपी तेजपाल ने इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे पुलिस पूछताछ कर रही है कि कहीं कोई प्रेम प्रसंग तो नहीं था, जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया.

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया जुर्म 
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को सुबह 7 बजे थानागाजी पुलिस को सूचना मिली थी कि थानागाजी के दुहार चौगान में तीन बच्चों की और एक महिला की हत्या कर दी गई है. वहां पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने जाकर के गंभीरता से जांच की. मृतकों के शरीर पर नीले रंग के निशान देखकर के पुलिस ने चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए थानागाजी अस्पताल पहुंचाया. जिला पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा के निर्देश के अनुसार एफ एस एल टीम भी मौके पर पहुंची. पोस्टमार्टम करने के पश्चात अंतिम संस्कार के बाद पति तेजपाल को संदेह के तहत हॉस्पिटल से थानागाजी पुलिस ने गिरफ्तार किया था. पूछताछ में आरोपी ने जुर्म स्वीकार कर लिया. 

पत्नी और 3 बच्चों की हत्या कर मां के पास जाकर सो गया आरोपी 
तेजपाल ने बताया कि उसकी पत्नी अंजू और उसके बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई, जिसके कारण पत्नी ने उसे तकिए मार दी. ऐसे में वह आक्रोशित हो गया. पहले तेजपाल ने पत्नी अंजू को तकिए से गला दबा कर मारा. उसके पश्चात तीनों बच्चे जो कमरे में सो रहे थे उनको भी तकिया से गला दबा करके मार दिया और पड़ोस के कमरे में जाकर मां के पास सो गया. 

रिपोर्टर- स्वदेश कपिल

ये भी पढ़ें- Bhilwara Crime News:ननिहाल आए युवक की कुएं में गिरने से मौत

Trending news