Alwar: छात्राओं ने किया थाने का विजिट,पुलिस ने दी अपराधों के बारे में जानकारी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2111913

Alwar: छात्राओं ने किया थाने का विजिट,पुलिस ने दी अपराधों के बारे में जानकारी

Alwar news: राजस्थान के अलवर मेंगोविंदगढ़ की इब्तदा संस्था के द्वारा बुधवार को पुलिस थाना, पंचायत समिति, जलदाय विभाग कार्यालय का विजिट करवाया गया.छात्राओं ने अपराधों को लेकर थाना अधिकारी हितेश शर्मा से सवाल जवाब किए.वहीं उन्होंने कहा कि आज हम ग्रामीण परिवेश में निवास कर रहे हैं.

छात्राओं ने किया थाने का विजिट

Alwar news: राजस्थान के अलवर मेंगोविंदगढ़ की इब्तदा संस्था के द्वारा बुधवार को पुलिस थाना, पंचायत समिति, जलदाय विभाग कार्यालय का विजिट करवाया गया. विजिट के दौरान पंचायत समिति में पेंशन और राशन कार्ड से संबंधित जानकारी बालिकाओं ने ली. थाना परिसर में जेल पुलिस का रहन-सहन और पुलिस के क्रियाकलापों के बारे में जानकारी ली. छात्राओं ने अपराधों को लेकर थाना अधिकारी हितेश शर्मा से सवाल जवाब किए. 

अपराधों की जानकारी
महिला सुरक्षा के सवाल पर थानाधिकारी हितेश शर्मा ने छात्राओं से कहा कि आप लोग फिलहाल कॉलेज और कोचिंग में पढ़ने जाते है. अगर आपको लगता है कि कोई लड़का आपका पीछा कर रहा है या आपको कॉल और मैसेज करके परेशान कर रहा है तो आपको इसकी जानकारी महिला हेल्पलाइन या पुलिस थाने में देनी चाहिए. जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना होने से रुक सके. वहीं उन्होंने कहा कि आज हम ग्रामीण परिवेश में निवास कर रहे हैं. 

 अच्छाई बुराई और शादी से लेकर जोड़ा जाता

वहां पर कोई भी छोटी बड़ी बात को लेकर लड़कियों की अच्छाई बुराई और शादी से लेकर जोड़ा जाता है. किसी भी घटना को थाने तक नही आने दिया जाता है. जो धीरे धीरे बड़ी बन जाती जो कि बहुत गलत है. हमें कोई भी अप्रिय घटना, छेड़छाड़, महिला उत्पीडन हो रही है सीधे पुलिस, टोल फ्री नबर या अपने परिचित के माध्यम से पुलिस को बताना चाहिए.

 वहीं उन्होंने छात्रों से कहा कि जरूरी नहीं की सभी लोग नौकरी लगे और भी जिमेदारिया होती है. वही इब्तदा संस्था के हरिराम, तारा आदि ने बताया कि 10 गावो की पीयर लीडर है. हर गांव में किशोरी केंद्र संचालित है. यहां की छात्रों ओ को सरकारी कार्यालय का विजिट करवाया गया. जिनमे पुलिस थाना, पंचायत समिति, जलदाय विभाग शामिल थे.

यह भी पढ़ें:ग्रामीण विकास विभाग के सचिव का A T पेडनेकर का दौरा,दुर्गा सोलर एनेर्जी का किया निरीक्षण

Trending news