Alwar News: पांडुपोल हनुमान मंदिर पहुंचे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, की पूजा-अर्चना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2422313

Alwar News: पांडुपोल हनुमान मंदिर पहुंचे केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, की पूजा-अर्चना

Alwar News: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने आज 9 सितंबर को प्रात: 9 बजे पांडुपोल हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं मेले के शुभारंभ समारोह में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज अलवर पहुंचे. 

Alwar News

Alwar News: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री संजय शर्मा ने आज 9 सितंबर को प्रात: 9 बजे पांडुपोल हनुमान जी मंदिर में पूजा-अर्चना की एवं मेले के शुभारंभ समारोह में भाग लिया. केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव आज अलवर पहुंचे. इसके बाद सीधे वह वन मंत्री संजय शर्मा के साथ पांडुपोल हनुमान जी महाराज के मंदिर पहुंचे. पहले तो सरिस्का गेट पर सरिस्का अधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया. इसके बाद वह जिप्सी के माध्यम से सरिस्का के वादियों में स्थित पांडुपोल हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उनका स्वागत किया गया और हनुमान जी की दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया. 

देश की उन्नति के लिए की मंगल कामना 
उनके साथ भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजय नरूका, पूर्व विधायक जय राम जाटव सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद थे. उन्होंने मंदिर में पहुंचकर हनुमान जी के धोक लगाई और देश की उन्नति के लिए पूजा अर्चना कर मंगल कामना की. इस मौके पर मंदिर कमेटी द्वारा यहां की समस्याओं के संबंध में भी चर्चा की गई. इस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा कि पांडुपोल आने वाले किसी भी भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो. पांडुपोल का मेला 10 सितंबर को भरेगा, जिसमें जिला प्रशासन द्वारा भी अवकाश रखा जाता है. प्रशासन द्वारा पूरी व्यवस्था की जाती है.

ये लोग रहे मौजूद 
इस दरम्यान उनके साथ वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा पूर्व विधायक जयराम जाटव, पूर्व विधायक बनवारी लाल सिंघल सहित भाजपा के पदाधिकारी सरिस्का फील्ड डायरेक्टर संग्राम सिंह, कटिहार डीएफओ अभिमन्यु सारण, रेंजर पुलिस विभाग की ओर से पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण डॉक्टर पूनम चौहान, थाना अधिकारी अकबरपुर ओम प्रकाश शाहिद वन्य कर्मी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ेंः राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news