Alwar News: गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, दूसरे राज्य मंत्री गौतम दक, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत और विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़ आज रामगढ़ की महापंचायत में पहुंचे. इस दौरान रामगढ़ की महापंचायत में अजय आहूजा ने भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: भाजपा के पांच सदस्य दल रामगढ़ की महापंचायत में पहुंचा, जिसमें गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम, दूसरे राज्य मंत्री गौतम दक, डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत, विराट नगर विधायक कुलदीप धनकड़ थे. गृह राज्य मंत्री ने कहा कि ज्ञान देव आहूजा पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं. उनका केंद्र और राज्य में बड़ा सम्मान है. उनकी विरासत के रूप में जय आहूजा वर्षों से उनके साथ-साथ पार्टी को सींचने का काम कर रहे हैं.
गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेड ने कहा कि पिछली बार रामगढ़ से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी रहे, वह एक संस्कारी कार्यकर्ता हैं. उनके दिल और दिमाग में पंडित दीनदयाल और श्याम प्रसाद मुखर्जी की सोच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विकास की सोच और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एक विकास का एजेंडा लेकर चल रहे हैं. आज अपने कार्यकर्ताओं से बैठक कर उन्होंने केवल 1 मिनट का वक्त लगाया और उन्होंने कहा कि मैं भाजपा का कर्मठ संस्कारीत सिपाही हूं, जिसकी वजह से हमारे परिवार की पहचान है. मैंने महापंचायत में परिवार से बात की है, चुकी भाजपा परिवार का मामला है.
डैमेज कंट्रोल को पूरा करने के सवाल पर राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी सुखवंत के चुनाव में जय आहूजा साथ चलेंगे. तो राज्य मंत्री बेडम बोले- आप तो ऐसे समझिए जैसे जय आहूजा ही चुनाव लड़ रहा है. यहां से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताया जाएगा. रामगढ़ की जनता यहां से कमल खिलाएगी.
वहीं, राज्य मंत्री गौतम दक ने कहा कि उन्होंने भाजपा में एक परिवार की तरह काम किया और रामगढ़ की जनता को विश्वास दिलाया, उसे 9 महीने में काम करके दिखाया जैसे परिवार का मुखिया करता है. एबीवीपी से लेकर अब तक उन्होंने परिवार की तरह काम किया है और एक बड़े उभरते हुए नेता है और एक बड़ा पायदान मिलना है. उन्होंने स्वीकार किया कि हम सरकार में एक अहम हिस्सा बनाएंगे जय आहूजा को. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नेता ज्ञान देव आहूजा और जय आहूजा ने रामगढ़ में पार्टी को सिंचा है.
डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावत ने कहा जय आहूजा ने अपनी ताकत रामगढ़ में दिखाई है. अब वह राजस्थान सरकार में भी दिखाएंगे. यह ऊपर के लोगों का निर्णय है कि उनको किस तरह राजस्थान सरकार में स्थान मिलता है. उन्होंने कहा कि जय की नेतृत्व क्षमता को रामगढ़ ने देखा है. राजस्थान में देखा है. और अब मुख्यमंत्री ने कहा मैने भी देखा है. जय आहूजा भाजपा के सदस्य के रूप में यहां से हिंदुत्व का झंडा लहराएंगे और राजस्थान में एक अलग पहचान दिलाएंगे रामगढ़ की.
ये भी पढ़ें-चंबल नदी पर बनी पुलिया पर मरम्मत कार्य शुरू, 4 महीने बाद होगा आवागमन शुरू