Alwar: अलवर में ट्रैक्टर के पलटने से नीचे दबकर हुई मौत में नया मोड़ सामने आया है, सीसीटीवी में कुछ लोग ट्रैक्टर पर हमला करते नजर आएं. आपको बता दें जानकारी के अनुसार अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर पलटा था.जिससे चालक की दबकर मौत हो गई थी.परिजनों ने हत्या का मामला दर्ज कराया है.
Trending Photos
Alwar: अलवर जिले के रामगढ़ क्षेत्र में मिलकपुर गांव में बुद्धवार को ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने चालक की दबकर मौत हो गयी थी. परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव को दफना दिया था, लेकिन अब इस मामले में घटना का सीसीटीवी सामने आने के बाद इसे हत्या बताया जा रहा है. सीसीटीवी में कुछ लोग ट्रैक्टर पर हमला करते नजर आ रहे है जिससे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे चालक नाहिद खान की मौत हो गई. परिजनों ने अब इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है.
बुधवार को सुबह 30 वर्षीय नाहिद खान पुत्र रेहमदीन खान निवासी मानकी अपने ट्रेक्टर ट्रॉली को लेकर मिलकर पुर की तरफ निकला था, जहां एक तरफ सड़क का निर्माण कार्य भी चल रहा था, तभी अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया.
जिसमें वह ट्रैक्टर के नीचे दब गया. गम्भीर रूप से घायल हो गया. उसे एएसआई कमालुद्दीन व हेड कांस्टेबल चंद्रपाल चौधरी ने एम्बुलेंस की इंतजार किये बिना तुरन्त अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक उसकी मौत हो गयी थी. पुलिस व परिजनों ने भी इसे दुर्घटना मानते हुए शव का पोस्टमार्टम करा कर शव को दफना दिया गया.
लेकिन गुरुवार को इस मामले में नया मोड़ तब आया जब परिजनों को घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज सामने आई. सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है कुछ युवक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास कर रहे हैं , परिजनों ने आरोप लगाया है वहां मौजूद पंचर लगाने वाले दुकानदार सहित कुछ लोगो ने ट्रैक्टर पर हमला किया. कोल्डड्रिंक की बोतल को सर में मारा जिससे वह ट्रैक्टर सहित खड्ढे में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गयी.
इस मामले में अब हत्या का मामला दर्ज कराया गया है , पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर कुछ लोगो को डिटेन भी कर लिया है अभी आगे की कार्यवाही चल रही है. वहीं, यह मामला कही साम्प्रदायिक रंग न ले ले इसलिए पुलिस ने कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया है .