उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों ने बहादरपुर कस्बा को किया बंद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1244290

उदयपुर हत्याकांड के विरोध में हिंदू संगठनों ने बहादरपुर कस्बा को किया बंद

उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज द्वारा गांव बहादुरपुर में बाजार बंद किया गया. 

हिंदू संगठनों ने बहादरपुर कस्बा को किया बंद

Alwar: राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्याकांड के विरोध में सर्व समाज द्वारा गांव बहादुरपुर में बाजार बंद किया गया. बाजार बंद के दौरान सर्व समाज के लोगों द्वारा गांव बहादुरपुर के बाजार के अंतिम छोर से उप तहसील बहादुरपुर तक गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी और कन्हैया लाल के हत्यारों को फांसी देने की मांग करते हुए पहुंचे.

यह भी पढ़ें- पर्यावरण बचाने का संदेश देते हुए सभापति ने पोस्टर का किया विमोचन

उप तहसील के सामने टेंट लगाकर हनुमान चालीसा का कार्यक्रम रखा गया, लेकिन हनुमान चालीसा का कार्यक्रम राजनीतिक स्टंट से ज्यादा कुछ नहीं था. भाजपा नेता मास्टर राम किशन मेघवाल सतवीर यादव सहित अनेक लोग हनुमान चालीसा बीच में छोड़कर ज्ञापन पर साइन कराने के लिए इधर-उधर भटकते दिखाई दिए.

ज्ञापन देने की होड़ को लेकर आनन-फानन में हनुमान चालीसा को बीच में ही बंद कर दिया गया. मीडिया के सवाल पर भाजपा नेता हनुमान चालीसा बीच में बंद होने को झुठलाते रहें. वहीं भीड़ में मौजूद कुछ युवाओं ने हनुमान चालीसा बंद होने का विरोध भी किया ज्ञापन देने के दौरान करीब 70 से 80 सर्व समाज के लोग उप तहसील के सामने मौजूद रहें. 

उन्होंने नायब तहसीलदार कैलाश पोसवाल को महामहिम राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा धारा 144 लगे होने के सवाल पर स्वयं नायब तहसीलदार भी यह कहते नजर आए कि ज्यादा लोग नहीं थे. कुछ लोग भी इकट्ठा हुए थे. ज्ञापन में यह तो चलता है और ज्ञापन देने के दौरान सर्व समाज ग्राम बहादुरपुर के संरक्षक ब्रह्म मुनि महाराज, पूर्व अलवर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी मास्टर रामचंद्र मेघवाल, सतवीर यादव भाविक जोशी, संजीव साहू, दिनेश साहू संजय साहू सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहें.

Trending news