अलवर में सैनी समाज विद्यार्थी उत्थान शिक्षण संस्थान की ओर से आर्थिक रूप से पिछड़े दिव्यांग बालक की शिक्षा का बीड़ा उठाया है.
Trending Photos
Alwar: सैनी समाज विद्यार्थी उत्थान शिक्षण संस्थान की ओर से आर्थिक रूप से पिछड़े एक नेत्रों से दिव्यांग बालक की शिक्षा का बीड़ा उठाया गया है. संस्थान के जिलाध्यक्ष विकास बबेरवाल ने बताया कि व्हाट्सएप और फेसबुक पर एक मदद के लिए मैसेज डला था. वहीं, परिवार के लोग इसको लेकर मंत्री टीकाराम जुली से भी मिले थे, इस पर तिजारा फाटक गणपति विहार निवासी रामचंद्र सैनी का 4 वर्षीय बालक दोनों आंखों से नेत्रहीन है. इसकी मां की आर्थिक हालत कमजोर होने के कारण बीमार चल रही है. जिसका सामान्य चिकित्सालय में वेंटिलेटर पर इलाज चल रहा है.
वहीं, उसके पिता मजदूरी का कार्य करते हैं. जिसके चलते यह लोग बालक की पढ़ाई का खर्चा नहीं उठा पा रहे हैं. अब शिक्षण संस्थान द्वारा बालक जब तक पढ़ना चाहे उसका खर्चा सैनी समाज विद्यार्थी उन्नत शिक्षण संस्थान द्वारा वहन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- जब भूखे बच्चे खाना मांगते हैं, तो एक गरीब मां की आत्मा मर जाती है
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें