मुंडावर: पुलिस की कार्रवाई, NDPS एक्ट मामले में 6 माह से फरार पति-पत्नी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1400860

मुंडावर: पुलिस की कार्रवाई, NDPS एक्ट मामले में 6 माह से फरार पति-पत्नी गिरफ्तार

शाहजहांपुर पुलिस ने ऑपरेशन साहो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एनडीपीएस एक्ट मामले में 6 माह से फरार पति और पत्नी को किया गिरफ्तार जो बीते महीनो खेत के अंदर अफीम की खेती करने के मामले में फरार चल रहा थे.

पुलिस की कार्रवाई

Mundawar: अलवर जिले के शाहजहांपुर पुलिस ने ऑपरेशन साहो के तहत कार्यवाही करते हुऐ एनडीपीएस एक्ट मामले में 6 माह से फरार पति और पत्नी को किया गिरफ्तार जो बीते महीनो खेत के अंदर अफीम की खेती करने के मामले में फरार चल रहा थे. शाहजाहपुर थानाधिकारी विक्रम चौधरी ने बताया की 6 माह से एनडीपीएस एक्ट मे फरार पति-पत्नी को गिरफ्तार किया गया है. 

साथ ही दिनाक 1-04-22 को लक्ष्मीकांत शर्मा पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी मुण्डावर मय गश्त दौराने मुखबीर खास की सुचना दी कि ग्राम हटुण्डी में बिल्लू यादव पुत्र लालाराम यादव ने अपने मकान के पास अपने खेत में सरसो की फसल के बीच में अवैध अफीम के पौधों की खेती कर रखी है, जिसको पकड़ा नहीं गया तो उक्त अफीम के पौधो को खुर्द बुर्द कर सकता है. इत्यादी पर हल्का पटवारी दिनेश चौधरी को मोबाइल को वार्ता कर खेत का राजस्व रिकार्ड की स्थिति से अवगत कराने के मौके पर पहुंचने की हिदायत की गई. 

मुखबीर खास बिल्लू यादव पुत्र लालाराम के खेत में बने रिहायशी मकान के पास सरसो की फसल के खेत के लगभग मध्य में एक आयताकार क्यारी में हरे रंग के पौधे खड़े दिखाई दिये और बिल्लू यादव के रिहायशी मकान पर बिल्लू यादव को आवाज देकर बुलाना चाहा तो कोई महिला / पुरुष मौजूद नहीं मिला. 

बता दें कि बिल्लू यादव के खेत में खड़ी सरसो की फसल के लगभग मध्य में एक आयताकार क्यारी 15×10 वर्ग फीट में के पौधों से मादक पदार्थ अफीम जैसी गन्ध आ रही थी. मौके पर मौजूद हमराही जाप्ता की मदद से उक्त हरे 1/3 जड़ सहित उखड़वाया कर जांच की तो दोनो तभी से फरार चल रहे आज बिल्लु और मुलजिमा ओमवती को गिरफ्तार किया गया, जिनको आज न्यायालय में पेश किया गया.

जयपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

यह भी पढ़ेंः 

Dhanteras 2022: धनतेरस पर करें धनिया से ये छोटा सा उपाय, पलट के रख देगी आपकी पूरी जिंदगी..

Aye Zindagi Tax Free: राजस्थान में टैक्स फ्री हुई सच्ची घटना पर आधारित फिल्म 'ऐ जिंदगी', फिल्म देख दर्शकों ने कहा- वाह..

Trending news