Mahant Balak Nath Rajasthan Visit : अलवर के तिजारा में महंत बालक नाथ का दौरा, बोले- भाजपा राज में जनता करेगी शासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1970430

Mahant Balak Nath Rajasthan Visit : अलवर के तिजारा में महंत बालक नाथ का दौरा, बोले- भाजपा राज में जनता करेगी शासन

Mahant Balak Nath News: तिजारा विधानसभा से प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी ने क्षेत्र में मेघवाल, खटीक, वाल्मीकि बस्तियों मे पहुंचकर जनसंपर्क किया और भाजपा को जिताने का आह्वान किया.

Mahant Balak Nath Rajasthan Visit : अलवर के तिजारा में महंत बालक नाथ का दौरा, बोले- भाजपा राज में जनता करेगी शासन

Mahant Balak Nath Rajasthan Visit : तिजारा विधानसभा से प्रत्याशी महंत बालक नाथ योगी ने क्षेत्र में मेघवाल, खटीक, वाल्मीकि बस्तियों मे पहुंचकर जनसंपर्क किया और भाजपा को जिताने का आह्वान किया. इसके अलावा वे क्षेत्र के हरिसिंह की ढाणी, हमीराका, अमीरनगर,सिरौली खुर्द, गोतोली, खिदरपुर, भटकोल क्षेत्र में पहुंचकर जनसंपर्क किया और केंद्र की योजनाओं की जानकारी देते हुए भाजपा सरकार बनाने का आह्वान किया.

इस दौरान महंत बालक नाथ योगी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में भ्रष्टाचारी और अपराधियों को हर तरह की सुविधा देते हुए तुष्टिकरण की राजनीति को आगे बढ़ाया, कट्टरपंथी ताकतों जवाब देने के लिए हम सभी को इस विधानसभा चुनाव में एकजुटता दिखाते हुए भाजपा को जिताने का संकल्प करना है.

उन्होंने कहा कि 25 नवंबर को दो नंबर के बटन पर वोट करते हुए तिजारा के विकास के संकल्प को हम सभी को पूर्ण करना है. उन्होंने कहा कि मेवात क्षेत्र में विकास की बेहद संभावना है लेकिन लंबे समय से क्षेत्र में विकास को दूर रखते हुए केवल अशिक्षा और अराजकता को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election : बुलडोजर बाबा के बाद बोरिंग वाले बाबा का चला जादू ! भागीरथी नदी लाने का करते है दावा

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के गठन के साथ आने वाले समय में सभी के हितों का ध्यान में रखते हुए तिजारा के सर्वांगीण विकास का प्रयास किया जाएगा. बहुत से क्षेत्र वर्तमान मूलभूत सुविधाओं से वंचित है कैसे क्षेत्र को चिन्हित करते हुए वहां पर सड़क बिजली पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास करते हुए तिजारा में समान रूप से विकास किया जाएगा.

आगामी 25 नवंबर को सभी की जिम्मेदारी है कि अपने घरों से निकलते हुए भाजपा को वोट करें और उसके बाद अन्य कार्य करें. उन्होंने कहा कि वर्तमान चुनाव तिजारा सहित संपूर्ण राजस्थान के लिए महत्वपूर्ण है एक तरफ आतंक और अराजकता फैलाने वाली कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों हैं.

वहीं दूसरी तरफ सुशासन, सबका विकास और सबका साथ लेकर चलने वाली भाजपा पार्टी है। हम सभी को जिम्मेदारी निभाते हुए भाजपा के सुशासन पर मोहर लगानी है और कट्टरपंथी ताकतों को जवाब देना है.

Trending news