जुआरियों के खिलाफ नीमराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपियों को पकड़ कर 13000 की रकम बरामद
Advertisement

जुआरियों के खिलाफ नीमराना पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह आरोपियों को पकड़ कर 13000 की रकम बरामद

अलवर जिले के नीमराना पुलिस ने क्षेत्र की विभिन्न हाउसिंग सोसायटी में चल रहे अवैध गतिविधियों को लेकर शनिवार देर रात कार्रवाई की गई. पुलिस की कार्रवाई के दौरान 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस की कार्रवाई के दौरान 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार.

Mundawar: नीमराना पुलिस पुलिस के आदेशों के बाद जिले भर में जुए सट्टे के खिलाफ कार्रवाई का दौर जारी है. इस दौरान शनिवार को पुलिस ने जुए सट्टे के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई की है.

अलवर जिले के नीमराना पुलिस ने क्षेत्र की विभिन्न हाउसिंग सोसायटी में चल रहे अवैध गतिविधियों को लेकर शनिवार देर रात कार्रवाई की गई. पुलिस की कार्रवाई के दौरान 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया है.

नीमराना थाना प्रभारी प्रेम प्रकाश ने बताया कि नीमराना औद्योगिक क्षेत्र नीमराना के एक सोसाइटी में अवैध रूप से जुआ खेल रहे 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. जुआरियों के कब्जे से 13 हजार रूपये एवं ताश के पत्ते बरामद किए गए हैं.

यह भी पढ़ें-फीस रिफंड करने में देरी, आरटीयू पर 11 हजार का हर्जाना

पुलिस ने जुआ खेलते हुए सोनू पुत्र देवदत्त निवासी कांटी खेड़ी हरियाणा, मुकेश कुमार पुत्र मोहनलाल निवासी सारंग जिला फरीदाबाद, सुनील कुमार निवासी गंडाला, योगेंद्र पुत्र जयसिंह राजपूत निवासी कांटी खेड़ी हरियाणा, प्रवीण कुमार कालियाहोडा, संजय पुत्र महावीर सिंह वाल्मीकि निवासी कांटी खेड़ी हरियाणा गिरफ्तार किया गया है.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news