अलवर के मालाखेड़ा थाना क्षेत्र चांद की पहाड़ी गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे प्रशासन और पुलिस प्रशासन को देख एक व्यक्ति ने अपनी झोपड़ी में अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया.
Trending Photos
अलवर: मालाखेड़ा थाना क्षेत्र चांद पहाड़ी गांव में अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचे प्रशासन और पुलिस प्रशासन को देख एक व्यक्ति ने अपनी झोपड़ी में अपने आप को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. जिससे वह व्यक्ति गंभीर रूप से झुलस गया. उसके बाद पुलिस प्रशासन ने झुलसे व्यक्ति को सामान्य अस्पताल पहुंचाया जहां उसको प्राथमिक उपचार देने के बाद उसको गंभीर स्थिति के चलते जयपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में इस दौरान मालाखेड़ा एसडीएम अनुराग हरित एडीएम सिटी ओमप्रकाश सहारण पुलिस अधीक्षक तेजश्वनी गौतम अलवर ग्रामीण पुलिस उपाधीक्षक अमित चौधरी कोतवाली थानाधिकारी महेश शर्मा सदर थानाधिकारी राजेश शर्मा सहित अन्य पुलिस जाप्ता मौजूद था.
यह भी पढ़ें- अलवर: यातायात नियम तोड़ने के बाद कार चालक का हाईवोल्टेज ड्रामा, देख दंग रह गए लोग
एसडीएम अनुराग हरित ने बताया कि करण सिंह गुर्जर ने करीब 50 साल से जमीन पर कब्जा किया हुआ है. जिसका मामला काफी दिनों से न्यायलय में चल रहा था. जिस पर न्यायलय द्वारा प्रशासन को जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर आदेश मिले थे. जिस पर प्रशासन आज सुबह जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए पहुंचा जैसे ही करण सिंह गुर्जर से अतिक्रमण हटाने के लिए समझाइश की जा रही थी तभी करण सिंह गुजर ने अपनी झोपड़ी में तेल छिड़क कर आग लगा ली. जिससे करण सिंह गुर्जर गंभीर रूप से आग से झुलस गया.
Reporter- Jugal kishor