Alwar: कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपा ने SDM को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1423947

Alwar: कांग्रेस सरकार की नीतियों के विरोध में भाजपा ने SDM को राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

अलवर के राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ में BJP ने राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया.  इस दौरान राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

विरोध प्रदर्शन करते भाजपाई

Alwar, Rajgarh: अलवर के राजगढ़- लक्ष्मणगढ़ में भारतीय जनता पार्टी मंडल राजगढ़ की ओर से राज्य सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्थानीय मुद्दों को लेकर उपखंड कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष एडवोकेट राहुल दीक्षित के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया और राज्यपाल के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बिजली, पानी, सड़क, हॉस्पिटल में सोनोग्राफी चिकित्सकों के रिक्त पद, कानून व्यवस्था, बलात्कार, रोडवेज बसों का बाईपास होकर निकल जाना व अन्य आमजन के मुद्दों पर राज्यपाल का घ्यानाकर्षण कर कांग्रेस सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई.

वहीं दूसरी ओर भाजपा मंडल लक्ष्मणगढ़ व बिचगांव के संयुक्त तत्वावधान में कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम एसडीएम को जिला महामंत्री शिवलाल मीणा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया. ज्ञापन में बताया कि वर्तमान समय में महाविद्यालय का भवन बांध क्षेत्र में शिलान्यास अभी किया गया है, जो नियम विरुद्ध है. लक्ष्मणगढ़ से जालूकी, मालाखेड़ा व गढ़ी सवाईराम को जाने वाली सड़कों की स्थिति अत्यंत दयनीय व गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुकी है, जिससे आमजन का चलना दुभर हो रहा है.

ज्ञापन में यह भी बताया कि पशु चिकित्सालय को नियम विरुद्ध लक्ष्मणगढ़ मुख्यालय से मौजपुर परिवर्तित किया गया है, जो लगभग 200 गांव के हितों के विरुद्ध कुठाराघात है. दलितों एवं महिलाओं पर लगातार अत्याचार बढ़ते जा रहें हैं, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है. पुलिस व प्रशासन की अनदेखी से अपराधियों के हौसले बुलंद है. ज्ञापन में बताया कि पेयजल की योजनाओं की क्रियान्वित नहीं हो पाने के कारण आम नागरिक परेशान है. क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती की जा रही है तथा बिजली की दरों में अधिभार के नाम पर बिल को अनावश्यक बढ़ाया जा रहा है, जिसके कारण आम जनों व किसानों पर भार बढ़ रहा है. इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ मंडल अध्यक्ष नरपत सिंह व बिचगांव मंडल अध्यक्ष राम सिंह दिनकर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.

राजगढ़ में प्रदर्शन के दौरान विधानसभा प्रभारी जिला उपाध्यक्ष अशोक गुप्ता, विजय समर्थ लाल मीणा,सुनीता मीणा,जिला उपाध्यक्ष प्रेमनाथ धामाणी,नगर पालिका अध्यक्ष सतीश दुहारिया,बृजेश शर्मा,पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा,बेनी प्रसाद सैनी, राजेंद्र जैन,अशोक बजाज,एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष श्यामसुंदर मीणा,मंडल उपाध्यक्ष जनार्दन सिंह,सीमा विजय,मंडल मंत्री दिनेश सेन,ज्योति सचदेवा, शक्ति केंद्र संयोजक प्रदीप शर्मा,जितेंद्र सैनी, लोकेश रावत,प्रेम नारायण मीणा,पार्षद रूप नारायण मीणा, राजूराम सैनी, लक्ष्मीनारायण सैनी,हरी किशन सैनी,प्रीति शर्मा, नरेंद्र अवस्थी,जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा मीना खंडेलवाल,महिला मोर्चा अध्यक्ष वंदना शर्मा,महामंत्री सुमन दीक्षित मीना विजय,अनीता शर्मा, किरण दाधीच,प्रमोद शर्मा,मोहन बोहरा,ओम प्रकाश गुप्ता,अशोक जांगिड़,विश्वास मित्तल,मोहन सैनी, राकेश साहू, तुलसी,राहुल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहें.

खबरें और भी हैं...

Dev Uthani Ekadashi 2022: देवउठनी पर सावों की धूम, 50 करोड़ का होगा व्यापार, होंगी सात हजार शादियां

अलवर: लड़के के ताऊ ने मांगे 11 लाख और 11 सोने की अंगूठी, दुल्हन बोली- तू जा रे

अजमेर: हनुमान बेनीवाल के लिए गांव-गांव जाकर वोट मांग रही किन्नर सुशीला, वीडियो वायरल

Trending news