इस वजह से तैश में आकर युवक ने मुंह पर फेंका तेजाब, पीड़ित की आंखें बुरी तरह से जली, जानिए क्या है दिल दहला देने वाला मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460814

इस वजह से तैश में आकर युवक ने मुंह पर फेंका तेजाब, पीड़ित की आंखें बुरी तरह से जली, जानिए क्या है दिल दहला देने वाला मामला

Rajasthan Crime: तैश में आकर युवक ने शख्स ने मुंह पर तेजाब फेंक दिया. इस वजह से पीड़ित की आंखें बुरी तरह से जल गई. जानिए क्या है दिल दहला देने वाला पूरा मामला क्या है?

symbolic picture

Rajasthan Crime: अलवर शहर के कोतवाली थाना के टोली का कुआं क्षेत्र में एक व्यक्ति पर तेजाब फेंकने का मामला सामने आया है.

घटना में पीड़ित की आंखें बुरी तरह चोटिल हो गई. व्यक्ति का राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार कराया गया. पीड़ित की पत्नी तारा ने बताया की घटना के दौरान राजेंद्र घर में खाना खा रहे थे. तभी शाम करीब 8 बजे कमल उर्फ सुन्नी उनके घर आया और तेजाब जैसा ज्वलनशील पदार्थ चेहरे पर डाल कर भाग गया है.

जिससे राजेंद्र की आंखें बुरी तरह से झुलस गई है. आनन फानन में उपचार के लिए राजेंद्र को अस्पताल ले जाया गया. तारा ने बताया कि उनके अलावा पूरे मोहल्ले ने उस युवक से लोग परेशान है. 

तारा ने बताया कि उन्होंने अपने मोहल्ले के कमल के खिलाफ दो दिन पहले पुलिस में लिखित शिकायत दी थी. उसके बावजूद भी पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की. महिला ने कहा कि अगर पुलिस कमल को पाबंद करती तो उनके साथ ऐसी घटना घटित नहीं होती.

पढ़िए राजस्थान क्राइम की एक और खबर

थानागाजी उपखंड के भीकमपुरा में बलवास मार्ग पर बने जोहड़ में गौवंश का आधा हिस्सा मिलने से सनसनी फैल गई. प्लास्टिक के कट्टे के अंदर गौवंश का सिर मिला है.वहीं गौवंश का नीचे का हिस्सा पूरा गायब था .सुबह जब ग्रामीण शौच करने के लिए गए तो जोहड में गौवंश कटा हुआ सर तैरता देखा. 

ग्रामीणों ने देखा कि गौवंश का कुछ अवशेष है. ग्रामीणों के द्वारा थानागाजी थाना अधिकारी राजेश मीणा को मामले से अवगत करवाया गया. मौके पर पुलिस पहुंची और जोहड़ में से कट्टे को निकलवाया. पुलिस को कट्टे में गौवंश का कुछ अवशेष मिला था जो सींग और गर्दन का था. बाकी के नीचे का हिस्सा कहीं भी नहीं मिला. इस मामले पर थाना अधिकारी से जब पूछा गया तो उन्होंने बताया कि गौवंश का अवशेष जरूर मिला है. फिर भी पूरी गंभीरता से जांच की जा रही है.

Reporter-Swadesh Kapil

Trending news