Mla Fake Facebook News:राजस्थान के तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से इन दिनों एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है.टीम योगी बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट पर हथियारों के जखीरे के साथ कई वीडियो पोस्ट की है.
Trending Photos
Mla Fake Facebook News:राजस्थान के तिजारा विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से इन दिनों एक फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया गया है.टीम योगी बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए फर्जी फेसबुक अकाउंट पर हथियारों के जखीरे के साथ कई वीडियो पोस्ट की है.
एक वीडियो के अंदर एक शख्स हाथ में हथियार लेकर पहले उसमे मैगजीन भरता है और उसके बाद अंधाधुंध फायरिंग करता हुआ दिखाई दे रहा है.बाबा बालकनाथ के नाम से बनाए गए इस ग्रुप में ना सिर्फ हथियारों को दिखाया गया है.बल्कि उसमे पूरे भारत में कही भी हथियारों की सप्लाई को लेकर कॉन्टेक्ट नंबर भी दिए गए है.
करीब 12 घंटे पहले ही एक पोस्ट में भी हथियारों के साथ एक शख्स फायरिंग कर रहा है.जी मिडिया के हाथ लगे इस वीडियो को लेकर जब पड़ताल की गई तो पाया की ये अकाउंट विधायक बाबा बालकनाथ के द्वारा नहीं बल्कि किसी अनजान ने उनके नाम से पेज को बनाकर हथियारों की पोस्ट डाली है.
#तिजारा : विधायक बाबा बालकनाथ के नाम से बना फर्जी फेसबुक पेज
फेसबुक पेज का हथियारों के जखीरे की चल रही है वीडियो, टीम बाबा बालकनाथ के नाम से है फर्जी अकाउंट, फेसबुक पेज पर हथियार खरीदने को लेकर डाली गई है पोस्ट, ज़ी राजस्थान के सवाल पर हरकत में आए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, फर्जी…
— ZEE Rajasthan (@zeerajasthan_) April 22, 2024
हालांकि जी मिडिया की टीम ने जब अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अतुल साहू से पूरी जानकारी चाही तो उन्होंने भी माना की किसी ने फर्जी अकाउंट बनाया है लेकिन इस तरह से पोस्ट डालना और हथियार बेचने के लिए कहना चिंता का विषय है.
अभी वीडियो को लेकर साइबर पुलिस टीम को लगाया गया है, जल्द ही कुछ ठोस कार्यवाही को जायेगी.वहीं बाबा बालकनाथ ने भी इस वीडियो को निराधार बताते हुए कार्यवाही की बात कही है.