शहर के आर्य कन्या विद्यालय और बाल विहार विद्यालय में 1 मिनट से 10 मिनट तक लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया. आर्य कन्या विद्यालय में तीन युवती अभ्यर्थी जबकि बाल विहार में एक पुरुष अभ्यर्थी को बिना परीक्षा दिए बैरंग लौटना पड़ा.
Trending Photos
Alwar: रीट परीक्षा 2022 के दूसरे दिन प्रथम पारी में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को 1-2 मिनट की लेट भारी पड़ गई. रीट परीक्षा 2022 के दूसरे दिन प्रथम पारी में परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को 1 मिनट की 2 मिनट तथा 10 मिनट की लेट भारी पड़ गई.
शहर के आर्य कन्या विद्यालय और बाल विहार विद्यालय में 1 मिनट से 10 मिनट तक लेट पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं दिया. आर्य कन्या विद्यालय में तीन युवती अभ्यर्थी जबकि बाल विहार में एक पुरुष अभ्यर्थी को बिना परीक्षा दिए बैरंग लौटना पड़ा.
यह भी पढ़ें- Video: फिल्म शोले का गाना गाकर गायों को छेड़ रहा था लड़का, फिर जो हुआ, नानी याद आ गई
परीक्षार्थी ममता ने बताया कि प्रशासन द्वारा 15 मिनट ग्रेस समय देने के आदेश दिए गए. इसके बावजूद प्रवेश नहीं दिया गया. कोई भी व्यक्ति लेट नहीं पहुंचना चाहता. मेरी स्कूटी अचानक बंद हो गई इसलिए 9:02 बजे विद्यालय पहुंच गई लेकिन गेट बंद था. काफी रिक्वेस्ट की. प्रशासन स्तर में बात करने के लिए कहा लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला.
लेख राम मीणा ने कहा कि 9 बजे विद्यालय के गेट पर ही थे मेरी बच्ची 9:01 पर गेट के सामने पहुंच चुकी थी. इसके बावजूद मेरी बच्ची को प्रवेश नहीं दिया. काफी रिक्वेस्ट की कलेक्टर साहब को फोन किया उन्होंने आवाज नहीं आने की बात कही. उन्होंने कहा मैसेज डाल दो. यहां आस-पास अन्य परिजनों ने भी इस संबंध में वार्ता की लेकिन सभी बेनतीजा रही.
Reporter- Jugal kishor
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: प्रशासन की सख्ती, काटी गई महिलाओं के कपड़ों पर लगी बटन, उतरवाए मंगलसूत्र
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर के बाहर महिला अभ्यर्थी ने पकड़े पुलिस के पैर, बोली- सर जाने दो प्लीज
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: 15 सेकेंड की देरी से भी आए अभ्यर्थियों को नहीं मिली एंट्री, गिड़गिड़ाते रहे लोग
यह भी पढे़ं- REET Exam 2022: सेंटर में एंट्री से पहले महिला के पास निकला मोबाइल, बोली- गलती से रह गया