Rajasthan By-Election: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. चुनाव प्रचार अब चरम पर है. हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया अलवर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की सभी सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा अपनी जीत दर्ज कराएगी.
Trending Photos
Rajasthan By-Election: राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव की सरगर्मी तेज होने लगी है. चुनाव प्रचार अब चरम पर है. हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया अलवर पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका में राष्ट्रपति कोई भी बने उसे सेल्फी मोदी के साथ ही लेनी पड़ेगी. क्योंकि भारत अब विश्व पटल पर अपनी खास जगह रखना है.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Politics: केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल पहुंचे जोधपुर
रामगढ़ विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार करने के लिए हरियाणा भाजपा प्रभारी सतीश पूनिया अलवर पहुंचे. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान की सभी सातों विधानसभा सीटों पर भाजपा अपनी जीत दर्ज कराएगी. सभी जगह पर माहौल भाजपा के पक्ष में है.
उन्होंने कहा कि भाजपा हमेशा अपनी आईडियोलॉजी क्लियर रखती है. हम हमेशा गोरक्षा की बात करते हैं. हिंदू के हितों के लिए लड़ाई लड़ते हैं. कांग्रेस के पास अब कुछ नहीं बचा है. इसलिए वो केवल गलत बयान बाजी कर रही है. हाल ही में अमेरिका चुनाव में बोलते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि भारत और विश्व शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.
भारत ग्लोबल मार्केट के लिए सबसे बेहतर विकल्प है. यहां सभी बड़ी कंपनियां व्यापार करना चाहती हैं. अमेरिका, रूस, जापान सभी देश भारत के साथ अच्छा रिश्ता रखना चाहता है. ट्रंप से भारत की दोस्ती पुरानी है. प्रधानमंत्री मोदी हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं, तो निश्चित रूप से उस दोस्ती का फायदा भारत को मिलेगा.लेकिन अमेरिका में ट्रंप के अलावा अगर और कोई भी राष्ट्रपति होता, तो उसे प्रधानमंत्री मोदी के साथ ही सेल्फी लेनी पड़ती.
उन्होंने कहा कि भारत का लोहा सभी ने माना है, तो प्रधानमंत्री मोदी ने बीजेपी कुछ सालों में जिस तरह की विदेश नीति अपनाई है. आज सभी देश भारत के आगे झुकने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों में होने वाले चुनाव में भी भाजपा को बड़ी जीत मिलेगी.