Bhiwadi News: भिवाड़ी में पहली बार मनाए जा रहे मत्स्य उत्सव के दूसरे दिन मनसा चौक के पास हाउसिंग बोर्ड के मैदान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में इंडियन आईडल फेम सवाई भट्ट ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं.
Trending Photos
Bhiwadi, Alwar: भिवाड़ी में पहली बार मनाए जा रहे मत्स्य उत्सव के दूसरे दिन मनसा चौक के पास हाउसिंग बोर्ड के मैदान में आयोजित किए गए कार्यक्रम में इंडियन आईडल फेम सवाई भट्ट ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं. जिस पर लोग जमकर झूमें . कार्यक्रम 2 घंटे देरी से चालू हुआ लेकिन भिवाड़ी के लोग सवाई भट्ट को सुनने के लिए देर रात तक डटे रहे. कार्यक्रम के दौरान कुछ अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दूरी बनाई रखी.
मत्स्य उत्सव के दूसरे दिन भिवाड़ी में मनसा चौक के पास स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के ग्राउंड पर इंडियन आईडल फेम सवाई भट्ट के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई. जिस पर उपस्थित सैकड़ों लोग झूमने पर मजबूर हो गए. सवाई भट्ट के द्वारा उनका चिर परिचित सॉन्ग पधारो म्हारे देश से कार्यक्रम की शुरुआत की गई. और उसके बाद एक से बढ़कर एक रंगारंग म्यूजिकल कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम की शुरुआत 2 घंटे देरी से हुई, लेकिन सवाई भट्ट के इंतजार में लोग मैदान पर डटे रहे.
कार्यक्रम का समय जहां 5:30 बजे दिया गया था. वहीं, कार्यक्रम की शुरुआत देर शाम 7:30 बजे की गई जिससे लोग 2 घंटे तक अतिथियों का इंतजार करते रहे. कार्यक्रम शुरुवात के बाद व देर रात 11:00 बजे तक चला. कार्यक्रम की शुरुआत में भिवाड़ी के निजी स्कूल के बच्चों के द्वारा कुछ सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ भरतनाट्यम और भांगड़ा डांस प्रस्तुत किया गया जिस पर लोगों ने जमकर तालियां बजाई. कार्यक्रम की पूरी व्यवस्था नगर परिषद भिवाड़ी और बीड़ा की तरफ से की गई थी.
जनप्रतिनिधि और सरकारी अफसर नहीं पहुंचे कार्यक्रम में
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक संदीप यादव ही कार्यक्रम में 1 घंटा देरी से पहुंचे जिससे दीप प्रज्वलित करने से पहले ही गणेश वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत करा दी गई. कार्यक्रम शुरू होने के बाद करीब 8:30 बजे विधायक कार्यक्रम में पहुंचे तब जाकर भगवान गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कराया गया.
कार्यक्रम में पूर्व नगर परिषद सभापति व उप उपसभापति सहित पूर्व विधायक व सभी पार्षदों के लिए अलग से कुर्सियां लगाई गई थी लेकिन यह सभी कुर्सियां ज्यादातर खाली ही नजर आई ना तो पूर्व विधायक कार्यक्रम में पहुंचे और ना ही वर्तमान नगर परिषद सभापति और उप सभापति यही नहीं पूर्व नगर परिषद सभापति और उपसभापति भी कार्यक्रम में नहीं आए . उपस्थित दर्शक दीर्घा में लोग इस बात की चर्चा करते हुए नजर आए कि जब कार्यक्रम को कराने वाले सरकार के नुमाइंदे और अधिकारी ही कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो फिर ऐसे कार्यक्रमों का कराने से क्या फायदा.
एक तरफ जहां सरकार की तरफ से यह पूरा कार्यक्रम आयोजित कराया गया था इस कार्यक्रम के आयोजन का बीड़ा उठाने वाले अधिकारी ही कार्यक्रम से नदारद रहे बीड़ा सीओ रोहिताश तोमर भी कार्यक्रम में नहीं पहुंचे तो वही नगर परिषद ईओ राम किशोर मेहता भी कार्यक्रम से नदारद रहे.
कार्यक्रम को देखने के लिए भिवाड़ी के लोगों में काफी उत्साह देखा गया दर्शक दीर्घा में लोगों के लिए जो कुर्सियां लगाई गई थी वह सब भरी हुई नजर आई और लोग उसके बाद भी खड़े होकर कार्यक्रम को देर रात तक देखते रहे लेकिन वैसा उत्साह अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों में नजर नहीं आया.
कार्यक्रम के दौरान 1 घंटा देरी से आए मुख्य अतिथि विधायक संदीप यादव का भिवाड़ी एडीएम गुंजन सोनी ने गुलदस्ता देकर सम्मान किया साथ ही आए हुए अनेक उद्योगपतियों और अतिथियों का भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मान किया गया. कार्यक्रम के दौरान एडीएम गुंजन सोनी , बीड़ा तहसीलदार अरुण कुमार ,टपूकड़ा तहसीलदार रेखा यादव, बिजली विभाग से एक्सईएन सतीश शर्मा, परिवहन विभाग से दीपक शर्मा, रिको आरएम केके कोठारी, BMA अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान, सचिव चौधरी जसवीर सिंह, बीआईआईए के अध्यक्ष प्रवीण लांबा, पुलिस विभाग की तरफ से प्रशिक्षु आईपीएस सुजीत शंकर, फूल बाग थाना अधिकारी करणी सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
यह भी पढे़ं- राजस्थान में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए बनेगी लैब, चौमूं में जगह हुई चिह्नित
यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम