अलवर: महिला को थाने से भगाया, नाराज होकर पेट्रोल के साथ टंकी पर चढ़ी, रैणी कस्बे के भजेडा का मामला
Advertisement

अलवर: महिला को थाने से भगाया, नाराज होकर पेट्रोल के साथ टंकी पर चढ़ी, रैणी कस्बे के भजेडा का मामला

Alwar News: रैणी कस्बे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला ने भरी हुई पेट्रोल बोतल के साथ टंकी पर चढ़ गई. रैणी कस्बे  के भजेडा रोड स्थित पानी की टंकी पर रामनगर निवासी महिला पपीता देवी चढ़ गई. 

अलवर: महिला को थाने से भगाया, नाराज होकर पेट्रोल के साथ टंकी पर चढ़ी, रैणी कस्बे के भजेडा का मामला

Alwar News: रैणी कस्बे उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला ने भरी हुई पेट्रोल बोतल के साथ टंकी पर चढ़ गई.   रैणी कस्बे  के भजेडा रोड स्थित पानी की टंकी पर रामनगर निवासी महिला पपीता देवी चढ़ गई. महिला के पास एक बोतल मे पेट्रोल भी अपने साथ ले रखा था. महिला पुलिस की कार्यशैली से नाराज थी सूचना पर रैणी तहसील सोरभ गुर्जर, राजगढ़ डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल सहित रैणी थाना पुलिस मौके पर पंहुची व महिला को समझाईश कर उच्चित का आश्वासन दिया. 

पुलिस प्रशासन ने गांव रामनगर पंहुच कर महिला की खेत मे पड़ी सरसों की फसल को थ्रेसर निकलवाने दौरान दूसरे पक्ष को किसी तरह का विवाद उत्पन्न नही करने के लिए पाबंद किया. महिला पपीता देवी का आरोप था कि उसके परिवार मे ताई ससूर की 3 बेटियां व ताई ने उनकी जमीन उसके पति के नाम कर दी. जिसको लेकर पारिवार जनों ने रंजिश रखते हुये एक माह पहले उनसे झगड़ा किया.

ये भी पढ़ें- नहाते समय गैस गीजर में लगी आग, बुरी तरह झुलसा युवक, आखिर क्यों बढ़ रहे हैं ऐसे मामले?

 मामले में पुलिस द्वारा उचित कार्रवाई नहीं की गयी. उसके खेत मे सरसों की फलस कटी पड़ी है. दुसरा पक्ष सरसों की फसल को थ्रेसर से नहीं निकलवाने दे रहा था. जिसको लेकर वह रैणी पुलिस थाने गई जहां पर उसे पुलिस ने भगा दिया था.

Trending news