Mamta Bhupesh: चुनाव से पहले सिकराय के ग्रामीणों ने ममता भूपेश को फलों से तौला, दिया जीत का आशीर्वाद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1968450

Mamta Bhupesh: चुनाव से पहले सिकराय के ग्रामीणों ने ममता भूपेश को फलों से तौला, दिया जीत का आशीर्वाद

राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होना है मतदान में 5 दिन शेष बचे हैं ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं 24 घंटे में से 18 घंटे प्रत्याशी मतदाताओं के बीच ही रह रहे हैं सिकराय से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश आज क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में

Mamta Bhupesh: चुनाव से पहले सिकराय के ग्रामीणों ने ममता भूपेश को फलों से तौला, दिया जीत का आशीर्वाद

Mamta Bhupesh: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर 25 नवंबर को मतदान होना है मतदान में 5 दिन शेष बचे हैं ऐसे में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं 24 घंटे में से 18 घंटे प्रत्याशी मतदाताओं के बीच ही रह रहे हैं सिकराय से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश आज क्षेत्र के एक दर्जन गांवों में पहुंची जहां उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की लोगों से अपील की ममता भूपेश आमटेढ़ा, रूढ़मल का बास, अट्टा बजोरी, भांडारेज सहित कई गांव में पहुंची जहां ग्रामीणों ने ममता भूपेश को एक और जहां फलों से तोला तो वही दूसरी ओर समर्थन देने का भरोसा दिया.

ममता भूपेश ने ग्रामीणों को संबोधित करते कहा राजस्थान सरकार ने प्रदेश की जनता के हित में एक से एक बेहतर योजनाएं चलाई ऐसे में जनता की भी जिम्मेदारी बनती है कि कांग्रेस की सरकार को फिर से रिपीट करें साथ ही ममता भूपेश ने कहा अगर प्रदेश में भाजपा की सरकार आई तो गहलोत सरकार द्वारा जनहित में जो योजनाएं शुरू की गई है वह बंद कर दी जाएगी.

गहलोत सरकार ने एक और जहां महिलाओं को स्मार्टफोन दिए तो ही दूसरी ओर 100 यूनिट बिजली फ्री दी जा रही है जिसके माध्यम से प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिल रही है इस महंगाई के दौर में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने हर मुमकिन प्रयास कर प्रदेश की जनता को राहत देने का काम किया है.

 

यह भी पढ़ें- 

कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान

विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब

Trending news