Kekari Result 2023:केकड़ी से BJP के शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस प्रत्याशी को 7542 मात दी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1989319

Kekari Result 2023:केकड़ी से BJP के शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस प्रत्याशी को 7542 मात दी

Kekari Vidhan Sabha Chunav Result 2023:  केकड़ी विधानसभा सीट मध्य राजस्थान की सबसे हॉट सीट में से एक है.

Kekari Result 2023:केकड़ी से  BJP के शत्रुघ्न गौतम ने कांग्रेस प्रत्याशी को 7542 मात दी

Kekari Vidhan Sabha Chunav Result 2023: केकड़ी विधानसभा सीट मध्य राजस्थान की सबसे हॉट सीट में से एक है. यहां साल 2018 में कांग्रेस के रघु शर्मा ने जीत दर्ज की थी, 2023 के विधानसभा चुनाव में यहां मुख्य मुकाबला कांग्रेस के रघु शर्मा बनाम भाजपा के शत्रुघ्न गौतम के बीच है. 2023 में इस सीट पर 75.76  प्रतिशत मतदान हुआ, जो कि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से 2.60 फीसदी बढ़ा है, पिछले चुनाव में यहां 73.16 प्रतिशत मतदान हुआ था.

विधानसभा चुनाव 2018

2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रघु शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र विनायक को 19461 मतों से हराया था और चुनाव में जीत दर्ज की थी. रघु शर्मा को 95,795 वोट मिले थे, जबकि 76,334 वोटों से ही संतोष करना पड़ा था. इस सीट से अभी तक किसी भी निर्दलीय उम्मीदवार को जीत नहीं मिल सकी है.

चुनावी इतिहास

1957 से 1962 तक यह सीट कांग्रेस के पास रही. 1972 में फिर यहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की और जमुना सोलंकी विधायक बनें. 1993 में बीजेपी के टिकट पर फिर से जमुना सोलंकी ने जीत हासिल की. 1998 में यह सीट फिर से कांग्रेस के पास चली गई और बाबू लाल सिंगारियान विधायक चुनें गए. 2003 में बीजेपी और 2008 में कांग्रेस ने जीत दर्ज की. 2013 में फिर बीजेपी ने वापसी की और शत्रुघ्न गौतम विधानसभा पहुंचे. मौजूदा समय में कांग्रेस के रधु शर्मा यहां से विधायक हैं.

Trending news