राहुल गांधी-सचिन पायलट ने की दौसा में बड़ी सभा, क्या बदलेगा पूर्वी राजस्थान का रुख
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1968240

राहुल गांधी-सचिन पायलट ने की दौसा में बड़ी सभा, क्या बदलेगा पूर्वी राजस्थान का रुख

राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन के दौरान जातीय जनगणना पर विशेष जोर दिया उन्होंने कहा जातीय जनगणना जरूरी है जिससे जिस जाति की जितनी आबादी उतना उसको हक मिलेगा सभी जातियों में गरीब लोग हैं और गरीबों को हक मिलना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यह पता लगाना नहीं चाहते जिस दिन जाती ह

राहुल गांधी-सचिन पायलट ने की दौसा में बड़ी सभा, क्या बदलेगा पूर्वी राजस्थान का रुख

Rahul Gandhi- Sachin Pilot: राहुल गांधी ने अपने उद्बोधन के दौरान जातीय जनगणना पर विशेष जोर दिया उन्होंने कहा जातीय जनगणना जरूरी है जिससे जिस जाति की जितनी आबादी उतना उसको हक मिलेगा सभी जातियों में गरीब लोग हैं और गरीबों को हक मिलना चाहिए लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यह पता लगाना नहीं चाहते जिस दिन जाती है जनगणना होगी उस दिन दूध का दूध और पानी का पानी होगा.

राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार ने देश के उद्योगपतियों का 14 लाख करोड़ का कर्ज माफ किया लेकिन उसमें ना तो कोई दलित था और ना ही आदिवासी लोग जीएसटी दे रहे हैं लेकिन वह पैसा कहां जा रहा है राहुल गांधी ने कहा नरेंद्र मोदी की पॉलिसी में दलित आदिवासी ओबीसी को कुछ नहीं जाता लेकिन हमारी पॉलिसी उनके लिए होती है राहुल ने कहा आदिवासी का मतलब वह लोग जो इस जमीन के पहले मालिक हैं जंगलों का अधिकार आदिवासियों को मिलना चाहिए आदिवासी पर पेशाब करने का वीडियो वायरल हुआ यह है उनकी सोच भाजपा नेता कभी जानवर पर पेशाब नहीं करता लेकिन आदिवासी पर करता हुआ दिखता है.

राहुल गांधी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने बेहतर काम किया जिसके चलते लोगों को यहां 25 लख रुपए तक का मुफ्त इलाज मिल रहा है अब हमने सात गारंटी दी है जिसके माध्यम से प्रदेश की घर की महिला मुखिया को साल में दस हजार रुपये देंगे वही सब को ₹500 में गैस सिलेंडर देंगे नरेंद्र मोदी ने पेंशन व्यवस्था बंद की लेकिन राजस्थान में कांग्रेस ने शुरू की राहुल गांधी ने कहा कांग्रेस शासन में जो आपको मिला अगर भाजपा सरकार में आई तो आपसे छीन लेगी अंत में राहुल गांधी ने जातीय जनगणना पर जोर देते हुए कहा मैं गारंटी देता हूं जाती है जनगणना होगी तो पिछड़ों को अधिकार मिलेंगे.

वहीं सचिन पायलट ने कहा कांग्रेस की नीति नीयत और नेता बेहतर है केंद्र सरकार के शासन से किस महिला नौजवान परेशान है पायलट ने कहा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बन रही है और मुझे भरोसा है राजस्थान में भी कांग्रेस की सरकार बनेगी पायलट ने कहा डोसा ने मुझे 26 साल की आयु में सांसद बनाया मुझे उम्मीद है दोसा जिले के लोग इस बार भी पांचो सीटों पर कांग्रेस को जीत दिलाएंगे पायलट ने कहा यह चुनाव राजस्थान का भविष्य तय करेगा और जाति धर्म से ऊपर उठकर काम करना होगा.

राहुल गांधी और सचिन पायलट की सभा में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा कांग्रेस की सह प्रभारी अमृता धवन सिकराय से कांग्रेस प्रत्याशी ममता भूपेश साथ ही ,दौसा , महवा और बांदीकुई कांग्रेस प्रत्याशी भी सभा में मौजूद रहे सभा के दौरान मौजूद लोगों ने जमकर सचिन पायलट के नारे लगाए.

यह भी पढ़ें- 

कांग्रेस के 7 वादों पर BJP प्रत्याशी गोपाल शर्मा का प्रहार, दिया यह बड़ा बयान

विद्याधरनगर में दिया कुमारी का जनसंपर्क, बोलीं- 25 नवम्बर को जनता देगी करारा जवाब

Trending news