राजस्थान चुनाव का चौंकाने वाला तथ्य! प्रत्याशी के हार-जीत से ज्यादा इन सीटों नोटा को वोट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1995005

राजस्थान चुनाव का चौंकाने वाला तथ्य! प्रत्याशी के हार-जीत से ज्यादा इन सीटों नोटा को वोट

राजस्थान विधानसभा चुनाव के अब कुछ चौंकाने वाला तथ्य सामने आ रहे हैं. इनमें 13 सीटों पर हार और जीत के अंतर से ज्यादा वोट नोटा को पड़े हैं.

राजस्थान चुनाव का चौंकाने वाला तथ्य! प्रत्याशी के हार-जीत से ज्यादा इन सीटों नोटा को वोट

Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव के अब कुछ चौंकाने वाला तथ्य सामने आ रहे हैं. इनमें 13 सीटों पर हार और जीत के अंतर से ज्यादा वोट नोटा को पड़े हैं. इसमें नसीराबाद, कठूमर, बांसवाड़ा, बायतु, चौहटन, आसींद, जहाजपुर, कोटपूतली, हवा महल, भीनमाल, जायल खींवसर और मावली विधानसभा क्षेत्र शामिल है. इन सीटों पर जीत और हार के अंतर से ज्यादा मतदाताओं ने नोट को वोट किया है. वहीं साल 2018 के मुकाबले इस बार नोटा को कम वोट मिले. साल 2018 में 1.3% मतदाताओं ने नोटा को वोट किया था, तो वहीं इस बार 0.96% मतदाताओं ने नोटा का बटन दबाया है.

जहाजपुर में कांग्रेस के धीरज गुर्जर 580 वोट से चुनाव हार गए। जबकि जीत-हार के अंतर से पांच गुना ज्यादा 2542 वोट नोटा में चले गए। उदयपुरवाटी और कोटपूतली में जीत-हार के अंतर में तीन गुणा ज्यादा बोट नोटा को गए। 34 सीटों पर ढाई हजार तक तो 18 सीटों पर नोटा का आंकड़ा एक हजार से कम रहा। प्रदेश की 8 सीटें ऐसी है, जहां नोटा की संख्या 4 हजार से ज्यादा रही। सर्वाधिक नोटा का प्रयोग उदयपुर जिले की झाड़ोल सीट पर हुआ। यहां 6 हजार 488 मतदाताओं ने नोटा दबाया। प्रदेश की 199 में से सिर्फ 2 सीटें दातारामगढ़ में 400 व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में 426 वोट नोटा को पड़े। इन दोनों सीटों के अलावा कहीं भी 500 से कम नोटा नहीं रहा.

2500 के ऊपर :

उदयपुर ग्रामीण में 2703, भीनमाल में 4084, आहोर में 2999, आसपुर में 3086, बागीदोरा में 4335, बाली 3144, बांसवाड़ा 3528, बड़ीसादड़ी 3580, डूंगरपुर 4266, गढ़ी 5192, घाटोल 4097, गोगुंदा 3527, हिंडौली 2861, जहाजपुर 2542, जैतारण 3060, जालोर 3177, झाड़ोल 6488, झालरापाटन 3194, बूंदी 3428, चाकसू 3110, चौहटन 3901, चौरासी 3795, डेगाना 2500, धरियावद 3294, कुशलगढ़ 4410, खेरवाड़ा 3265, शिव 3120, रानीवाड़ा 2685, रेवदर 5178, सागवाड़ा 3339, सलूंबर 3702, पिंडवाड़ा-आबू 3666, मांडलगढ़ में 3 हजार वोट नोटा को पड़े.

Trending news