Banswara Crime meeting: राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में आईजी अजयपाल लांबा पहुंचे. एसपी कार्यालय में एसपी अभिजीत सिंह, एएसपी कानसिंह भाटी, डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने आईजी का स्वागत किया. आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
Trending Photos
Banswara Crime meeting News: उदयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा आज एक दिवसीय दौरे पर बांसवाड़ा पहुंचे. आईजी को एसपी कार्यालय और पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आईजी ने पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में एसपी अभिजीत सिंह मौजूद रहे.
राजस्थान के बांसवाड़ा शहर में आईजी अजयपाल लांबा पहुंचे. एसपी कार्यालय में एसपी अभिजीत सिंह, एएसपी कानसिंह भाटी,डीएसपी सूर्यवीर सिंह राठौड़ ने आईजी का स्वागत किया,और आईजी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. आईजी ने एसपी कार्यालय का निरीक्षण किया. इसके बाद आईजी पुलिस लाइन पहुंचे और पुलिस लाइन का निरीक्षण किया. पुलिस लाइन सभागार में जिले के सभी डीएसपी और थानाधिकारीयों की क्राइम मीटिंग ली.
मीटिंग में आईजी ने अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान में संभाग में सबसे ज्यादा 848 अपराधियो की गिरफ्तारी को लेकर एसपी अभिजीत सिंह और उनकी टीम को बधाई दी. आईजी ने मीटिंग में सभी पुलिस अधिकारियों को अपराध को खत्म करने और अपराधियों को सलाखों में डालने के दिशा निर्देश दिए. आईजी ने कहा ही जिले की जनता की सुरक्षा हमारे जिम्मे है और हमें आमजन में विश्वास और अपराधियों में डर का जो हमारा स्लोगन है उस पर कार्य करना है. खेर बांसवाड़ा पुलिस लगातार अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Board Exam: छोटे भाई की जगह परीक्षा देने आया हमशक्ल मुन्नाभाई गिरफ्तार, RBM विद्यालय गोपालगढ़ का मामला
आईजी अजयपाल लांबा ने बताया कि आज जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है. जिसमें अपराध पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी रहे और जिले में लायन ऑडर पूरी तरह से नियंत्रण में रहे. वहीं अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान जिले में लगातार जारी रहे.साथ ही इस जिले में मोताना के बात भी सामने आती है जिस पर सभी को निर्देश दिए है की जो भी मोताना की डिमांड करता है उस पर एक्शन लिया जाए.