Banswara: दो साल बाद होगा रावण दहन, दशहरे पर नगर परिषद की ओर से होंगे भव्य कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1375955

Banswara: दो साल बाद होगा रावण दहन, दशहरे पर नगर परिषद की ओर से होंगे भव्य कार्यक्रम

Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 2 साल बाद दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. हर साल की भांति इस साल भी दशहरे के पर्व में नगर परिषद की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. 

दो साल बाद होगा रावण दहन

Banswara: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में 2 साल बाद दशहरे का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा. हर साल की भांति इस साल भी दशहरे के पर्व में नगर परिषद की ओर से रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कोविड़ संक्रमण के चलते 2 साल तक रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित नहीं किया गया था लेकिन इस बार नगर परिषद के द्वारा रावण दहन का कार्यक्रम बड़ा और भव्य आयोजित किया जाएगा. 

इस बार नगर परिषद की ओर से 75 फीट लंबा रावण और 25-25 फीट के कुंभकरण और मेघनाथ के पुतले बनाए जा रहे है. पुतलों का दहन दशहरे के दिन किया जाएगा और इस दिन भव्य आतिशबाजी का भी आयोजन किया जाएगा. रघुनाथ मंदिर से भगवान राम की शोभायात्रा निकलेगी, जो कस्टम होते हुए रावण धन कार्यक्रम स्थल तक पहुंचेगी और उसके बाद अतिथियों द्वारा रावण दहन का कार्य किया जाएगा, जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है. 

यह भी पढ़ें - क्या एक चिट्ठी से होगा राजस्थान के मुख्यमंत्री का फैसला! गहलोत गुट से लेकर पायलट तक का नाम

वहीं खेल स्टेडियम में दशहरा मेला आयोजित होने के चलते अभी रावण दहन का स्थान तय नहीं किया गया है. देर शाम तक नगर परिषद सभापति जैनेंद्र त्रिवेदी रावण दहन के कार्यक्रम की जगह भी चिन्हित कर देंगे और इस बार पूरे 2 साल बाद जमकर भव्य रावण दहन का कार्यक्रम किया जाएगा. कारीगर रमेश ने बताया कि इस बार 75 हजार रूपये का टेंडर हुआ था, जिसमें रावण, कुंभकरण, मेघनाथ तीनों के पुतले बनाए गए है. हमारी ओर से सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. रावण का 75 फीट का है, कुंभकरण और मेघनाथ का 25 फीट का पुतला बनाया गया हैं.

Reporter: Ajay Ojha

खबरें और भी हैं...

दौसा के धनावड़ गांव में चोरों की धमाचौकड़ी, पांच घरों के ताले तोड़कर दो घरों में की चोरी, बच्चे के गर्दन पर लगा दी कुल्हाड़ी

क्या आज ही बजेगी अतहर आमिर और महरीन के निकाह की शहनाई, वायरल हो रहा यह शानदार वीडियो

राजस्थानी लोक गीतों को मुख्यधारा में लाने की पहल, मुख्यमंत्री की पत्नी सुनीता गहलोत बनीं सिंगर

त्योहारी सीजन पर जयपुर मेट्रो की सौगात, संचालन का समय और फेरे बढ़ाए गए

Trending news