चोरों को भाया सरकारी स्कूल, अबतक पांचवी बार हो चुकी है चोरी, ग्रामीणों में खासा रोष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1283193

चोरों को भाया सरकारी स्कूल, अबतक पांचवी बार हो चुकी है चोरी, ग्रामीणों में खासा रोष

 बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के बड़ी पंडाल गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. 

चोरों को भाया सरकारी स्कूल

Ghatol: राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के घाटोल थाना क्षेत्र के बड़ी पंडाल गांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. सुबह शिक्षक स्कूल पहुंचे तो स्कूल के दरवाजे का ताला टूटा हुआ मिला. इस पर शिक्षक स्कूल के अंदर घुसे तो स्कूल कमरे में रखा इनवर्टर, पंखा चोरों ने चोरी कर लिया. चोर स्कूल में काफी नुकसान भी कर गए और अभय दान पेटी को तोड़कर नगदी भी चोरी कर ले गए. 

इतना ही नहीं चोरों ने स्कूल के पास हाई मास्क लगी हुई थी, उसकी लाइट भी चुरा ली. इसके अलावा पानी की टंकी को भी चोरी करने का प्रयास किया पर चोरों से पानी की टंकी नहीं खुली तो उसको भी क्षतिग्रस्त कर दिया. 

यह भी पढ़ें - Aaj ka Rashifal: मंडे के दिन इन राशियों का भाग्य देगा साथ, मेष पर होगी धन की बरसात, जानें आज का राशिफल

इस पूरी घटना की जानकारी शिक्षकों ने घाटोल थाना पुलिस को दी है, जिस पर मौके पर पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी ली है. बता दें कि इस स्कूल में यह पांचवीं बार चोरी की वारदात हुई है और इस चोरी की वारदात के बाद स्थानीय ग्रामीणों में खासा रोष है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि बहुत जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

Reporter: Ajay Ojha

बांसवाड़ा की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

अनूपगढ़ में एक साथ उजड़ गई 4 मांओं की कोख, पानी की डिग्गी में डूबे 5 मासूम, चीखों से दहला पूरा गांव

जिंदगी भर पति से ये बातें छिपाती है हर पत्नी, आखिरी दम तक नहीं बताती, खुद ले सकते टेस्ट

शिक्षक भर्ती के विस्तृत सिलेबस का अता-पता नहीं, परीक्षार्थियों ने उठाई मांग, जनवरी 2023 में प्रस्तावित है भर्ती

Trending news