Baran-Atru Chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
Trending Photos
Baran-Atru Chunav Winner: राजस्थान विधानसभा चुनाव के रिजल्ट का सभी लोगों को इतंजार था . विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को वोटिंग हुई थी. जिसका रिजल्ट आ चुका है.
बीजेपी ने खेला दाव
बीजेपी ने बारां-अटरू सीट से राधेश्याम बैरवा पर दांव खेला था. तो वहीं बारां-अटरू से इस बार कांग्रेस ने पानाचंद मेघवाल को अपना उम्मीदवार बनाया था. लेकिन चुनाव रिजल्ट में राधेश्याम बैरवा ने बीजेपी के विश्वास को कायम रखा और पानाचंद मेघवाल को 19754 वोटो से सिक्कसत दी.
किसको कितने वोट
राधेश्याम बैरवा को 101530 वोट मिले. तो दूसरे स्थान पर पानाचंद मेघवाल को 81776 वोट मिले, वहीं बहुजन समाज पार्टी के सुरेश कुमार मानव ने 978 वोट हासिल किए.
वोटर्स का भरोसा
बारां-अटरू की जनता ने बीजेपी पर अपना भरोसा दिखाया और राधेश्याम बैरवा को 19754 वोट से विजय दिलाया.बारां-अटरू में लाखों मतदाताओं ने मतदान किया. जिनमें से 101530 वोटर्स ने को बारां-अटरू वोट दिया.