Baran News: राजस्थान के बारां जिला के भंवरगढ़ से नाहरगढ़ मार्ग पर मंगलवार दोपहर को चलती रोडवेज बस में कटे हुए फर्श से 4 साल की बच्ची सड़क पर गिर गई. बच्ची के नीचे गिरते ही उसकी मां ने शोर मचा कर बस को रोकवाया. बताया जा रहा है कि बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई है, और उसे बारां शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
Trending Photos
Baran News: राजस्थान के बारां जिला के भंवरगढ़ से नाहरगढ़ मार्ग पर मंगलवार दोपहर को चलती रोडवेज बस में कटे हुए फर्श से 4 साल की बच्ची सड़क पर गिर गई. बच्ची के नीचे गिरते ही उसकी मां ने शोर मचा कर बस को रोकवाया. बताया जा रहा है कि बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई है, और उसे बारां शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
पुरी घटना
हरिपुरा निवासी रमेश ओढ़ ने बताया कि वह परिवार सहित मध्यप्रदेश के बैराड़ में मजदूरी करने गया था. दीपावली के त्योहार के लिए मंगलवार को वापस लौट रहा था, उसके साथ पत्नी ममता, चार बर्षीय बेटी चंदा, और छह बर्षीय बेटा हिम्मत मौजूद था. रमेश और पकिवार परानियां जाने के लिए बारां-नाहरगढ़ बस में सवार हुए, यात्री सीट के ठीक सामने रोडवेज बस के फर्श का चादर कटा हुआ था. भंवरगढ़ से कुछ दूर चलने के बाद एकदम से चलती हुई बस में से बच्ची सड़क पर जा गिरी. बच्ची के नीचे गिरने पर उसकी मां ने शोर मचाया तब जा कर बस को रुकवाया गया.
यह भी पढ़े: आखिर क्यों हैं राजस्थानी पोशाक इतना मशहूर, जानें पूरी कहानी
बस में सवार यात्रियों के द्वारा हड़कंप मचाया गया, तब तक बस आधा किमी तक जा चुकी थी. बस से गिरने के वजह से बच्ची गंभीर रुप से घायल हो गई. चंदा को आनन-फानन में भंवरगढ़ अस्पताल में ले जाया गया, और फिर वहां से परिजनों ने बाइक से केलवाड़ा अस्पताल ले जा कर प्राथमिक उपचार करवाया गया. बच्ची के सिर में गंभीर चोट आने के कारन उसे बारां शहीद राजमल मीणा जिला अस्पताल में रैफर कर दिया गया.
थानाधिकारी उत्तम सिंह जादौन ने बताया कि हरिपुरा निवासी रमेश ओढ़ परिवार सहित रोडवेज बस में बैठा था. बस करीब डेढ़ किमी आगे चली थी, कि बस के कटे फर्श से नीचे से चार साल की बच्ची गिर गई. पुलिस बच्ची को तुरंत भंवरगढ़ अस्पताल लेकर पहुंची.लेकिन हालत गंभीर होने के कारन उसे केलवाड़ा भेज दिया गया. थानाधिकारी जादौन ने बताया कि घटना के बाद यात्रियों को उतारकर दूसरी बस से रवाना किया गया. और बस को फिलहाल थाने में खड़ा करवाया गया है.
यह भी पढ़े: एनफोर्समेंट ऐजेंसियों ने 1000 करोड़ जब्त कर, तोड़ा 2021 और 2022 का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि बच्ची के परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद, कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. और वही रोडवेज मुख्य प्रबंधक कुलदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें मामले की कोइ जानकारी नहीं है. इस तरह की लापरवाही है, तो लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.