अपने पैसे मांगने पर व्यापारी पर हमला, लाठी-ड़डों से खूब की कुटाई
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1199536

अपने पैसे मांगने पर व्यापारी पर हमला, लाठी-ड़डों से खूब की कुटाई

बारां में उधार दिए 25 हजार रुपये का तकाजा करने गए बारां मंडी व्यापारी के धारदार हथियार और लाठी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने है. पुलिस इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू दी है. 

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Baran: राजस्थान के बारां में उधार दिए 25 हजार रुपये का तकाजा करने गए बारां मंडी व्यापारी के धारदार हथियार और लाठी से हमला कर हत्या करने का मामला सामने है. पुलिस इस मामले में एक महिला सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू दी है. 

वहीं, हत्या से व्यापारी संघ ने पुलिस और प्रशासन के रवैए से नाराजगी जताते हुई आक्रोश व्यक्त किया है. बारां के व्यापारी राघवेंद्र सिंह 25 हजार रुपये का लेनदार से तकादा करने अटरू थाना क्षेत्र गए थे और शुक्रवार रात को छजावा गांव में पहुंचे. 

इसी दौरान कुछ लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हत्यारों के खिलाफ मृतक परिजनों ने नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें एक महिला का नाम भी शामिल है. 

इसे निर्मम हत्या को लेकर मंडी व्यापारी संघ ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है. अटरू डीएसपी श्योजी लाल मीणा ने बताया कि राघवेंद्र सिंह की बारां मंडी में नरेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह के नाम से आढ़त की दुकान है. 

उसने बिरधीलाल मीणा नाम के शख्स को 25 हजार रुपये का उधार दिया था. काफी दिनों से वो लौटाने में आनाकानी कर रहा था. आखिरकार शुक्रवार को देनदार राघवेंद्र अपने मुनीम अमन चौधरी के साथ मीणा के घर पहुंच गया. 

उसने पैसों का तकादा किया तो बात बढ़ी और कथित तौर पर बिरधीलाल मीणा और इनके परिवार के लोगों ने मिलकर राघवेंद्र पर धारदार हथियारों और लाठी से हमला कर दिया.

बाद में बारां में इलाज के दौरान व्यापारी की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला सहित 5 जनों के मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. 

रिपोर्टर:-राम मेहता

यह भी पढ़ेंः क्या जानते हैं दुल्हन के लाल जोड़े का सच?

Trending news